कोरबा में बनेगा स्नेक पार्क, दुर्लभ प्रजाति के सांपों का किया जाएगा संरक्षण
Snake park will be built in Korba: कोरबा में अलग-अलग प्रजाति के दुर्लभ सांप पाए जाते हैं. इनके संरक्षण को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने जिले में स्नेक पार्क बनाए जाने की बात कही है.
कोरबा:कोरबा में कई तरह के दुर्लभ सांप पाए जाते हैं. यही कारण है कि यहां के सांपों को बेहतर संरक्षण की जरूरत है. इसे लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि जल्द ही जिले में स्नेक पार्क बनाए जाएंगे, ताकि दुर्लभ प्रजाति के सांपों का संरक्षण सही तरीके से किया जा सके.
मंत्री केदार कश्यर ने किया 11 सीटों पर जीत का दावा:दरअसल, प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित वन विभाग मंत्री केदार कश्यप आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले शनिवार को कोरबा पहुंचे थे. यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन में वे शामिल हुए. शहर के सीएसईबी स्थित सीनियर क्लब में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था. जहां शहर के गणमान्य नागरिकों को भाजपा ने आमंत्रित किया था. यहां केदार कश्यप ने ने प्रबुद्धजनों से अलग-अलग मुद्दों पर बात की. चुनाव के पहले जनता क्या सोच रही है, यह जानने का प्रयास किया. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने छात्तीसगढ़ की 11 में 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.
जीत के प्रति आश्वस्त दिन रात मेहनत कर रहे :मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, "सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. हमारे कार्यकर्ता जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. इसके बाद भी वह अपने कर्तव्य पथ पर बने हुए हैं.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीट जीतने जा रहे हैं."
हम कोरबा जिले में एक स्नेक पार्क बनाएंगे. ताकि दुर्लभ प्रजाति के सांपों का बेहतर तरीके से संरक्षण किया जा सके.-केदार कश्यप, वन एवं पर्यावरण मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
मजदूरों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय:औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा जिले में लाखों की तादाद में मजदूर औद्योगिक उपक्रमों और वन विभाग के अधीन भी कार्य करते हैं. पिछले कुछ समय से मजदूरों का आंदोलन लगातार चरम पर बना हुआ है. वह मुख्यालय तक आंदोलन करने आ रहे हैं. इस सवाल के जवाब में मंत्री के केदार कश्यप ने कहा कि इस मुद्दे को अधिकारियों के माध्यम से दिखवाया जाएगा. किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नहीं होने देंगे." बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.