उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी नोटों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, 15 लाख के बदले 50 लाख रुपये के नकली नोट देते थे - ALIGARAH NEWS

अलीगढ़ में फर्जी नोटों की तस्करी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
फर्जी नोटों की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार (photo credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 9:03 PM IST

अलीगढ़:महानगर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने नोटों की तस्करी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया. इनके कब्जे से 500 के नोटों की 470 गड्डियों के साथ अवैध तमंचा सहित 41 कारतूस बरामद किए गये. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी कश्मीर और बरेली के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक, बीती रात को शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को निजामी पुलिया के पास चार संदिग्ध लोग नजर आए. इन्हें पूछताछ के लिए रोका, तो आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन, इन्हें पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से 500 के नोटों की 470 गड्डियां सहित एक अवैध तमंचा और 41 कारतूस बरामद किये.

आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दो आरोपी सलीम पुत्र सादिक और हसनैन पुत्र असगर अली निवासी बदायूं तथा दो आरोपी मुख्तार अहमद बानी पुत्र अब्दुल मजीद व बरसात पुत्र अब्दुल हामिद निवासी कुटपोरा, थाना सोपिया जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी, लोगों को असली 15 लाख के बदले 50 लाख के नकली नोट देने का झांसा देते थे. पहले यह लोगों को वीडियो कॉल करके नोटों के भरे बैग दिखाकर प्रलोभन देते थे. दावा करते थे कि यह नोट बाजार में आसानी से चलते हैं.

सिविल लाइन सीओ अभय पांडेय के मुताबिक, पकड़े गए ये आरोपी जाली नोटों की तस्करी करते थे. ये लोग 15 लाख असली रुपये के बदले 50 लाख के नकली नोट देने का झांसा देते थे. इनके कब्जे से फर्जी 470 नोटों की गड्डियां बरामद की गयी हैं. पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा - BARABANKI BRIBE TAKING LEKHAPAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details