विकासनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच डिस्कन कंपनी के निकट मिलिट्री ग्राउंड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के कब्जे से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
सेलाकुई पुलिस ने 12.29 ग्राम स्मैक की बरामद:सेलाकुई पुलिस कर्मियों ने बताया कि नशा तस्कर साहिल थाना सहसपुर क्षेत्र का निवासी है. नशा तस्कर के कब्जे से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत अनुमानित करीब साढ़ तीन लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.