उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में नशा तस्करों ने बिछाया अपना जाल, लाखों की चरस और स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - SMACK RECOVERED IN VIKASNAGAR

विकासनगर में दो नशा तस्कर चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए हैं.

SMACK RECOVERED IN VIKASNAGAR
विकासनगर में नशा तस्करों ने बिछाया अपना जाल (phot- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2025, 7:19 PM IST

विकासनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच डिस्कन कंपनी के निकट मिलिट्री ग्राउंड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के कब्जे से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

सेलाकुई पुलिस ने 12.29 ग्राम स्मैक की बरामद:सेलाकुई पुलिस कर्मियों ने बताया कि नशा तस्कर साहिल थाना सहसपुर क्षेत्र का निवासी है. नशा तस्कर के कब्जे से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत अनुमानित करीब साढ़ तीन लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

नशे का आदी है नशा तस्कर साहिल:नशा तस्कर साहिल ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए स्थानीय नशेड़ियों से कम दामों मे स्मैक खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

120 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार:विकासनगर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पौंटा रोड विकासनगर से एक नशा तस्कर को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. बहरहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details