हजारीबाग: जिला पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपए का अफीम बरामद किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर रांची स्थित सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से उसके आवास से लगभग 29 लाख रुपया कैश बरामद किया गया है. लग्जरी गाड़ी से अफीम की तस्करी की जा रही थी. एसपी अरविंद कुमार सिंह के सफल प्रयास से नशा के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है.
हजारीबाग में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर लगभग 2 करोड़ की अफीम और 29 लाख रुपया नकद बरामद किया है. अब तक की ये कार्रवाई जिला में सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि 7 नवंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली-कोलकाता हाईवे स्थित हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र से एक वाहन में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सूचना का सत्यापन कर त्वारित कार्रवाई के लिए बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल को निर्देशित किया गया.
डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा थाना सशस्त्र बल द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए केन्दुआ मोड़ के पास जीटी रोड पर बिहार की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों का विधिवत रूप से सघन जांच प्रारंभ किया गया. जांच के क्रम में पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट फॉर्चूनर गाड़ी के वाहन चालक को रोकने का इशारा किया गया तो वह वाहन भगाने का प्रयास करने लगा. आगे पीछे वाहन रहने के कारण वह अपने गाड़ी को भगा नहीं पाया. इस दौरान डीएसपी के द्वारा विधिवत वाहन चालक को नोटिस देकर वाहन की सघन जांच प्रारंभ करायी गयी. जांच के क्रम में फॉर्चूनर गाड़ी के विभिन्न जगहों में अफीम बरामद किया गया है. इसके बाद चालक को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के द्वारा जांच के दौरान सीट के नीचे से 5 पैकेट, चेचिस के नीचे दोनों तरफ बनाए गये स्पेशल बॉक्स से 16 पैकेट अफीम की बरामदगी की गई. इसे डीडी किट से जांच करने पर अफीम होने की पुष्टि हुई. वाहन चालक ने बताया कि खूंटी जिले के विभिन्न जगहों से उक्त अफीम को लाया है. जिसे पंजाब एवं हरियाणा सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा है. इस अवैध व्यापार से रांची में एक आलीशान मकान बनाया गया है. जिसके आवास पर छापामारी करने पर 29 लाख 3 हजार 180 रुपए नकद राशि और 1 कार तथा एक बाइक की भी बरामदगी की गई है.