उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में स्मृति का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- न सड़कें बनवाईं, न ही गरीबों के लिए आवास - BJP candidate MP Smriti Irani - BJP CANDIDATE MP SMRITI IRANI

अमेठी में सलोन ब्लाक के गांव मझिलहा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची भाजपा प्रत्याशी सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:10 PM IST

भाजपा प्रत्याशी सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला.

रायबरेली: अमेठी में सलोन ब्लाक के गांव मझिलहा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची भाजपा प्रत्याशी सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ग्राम प्रधान बेतोरा महेंद्र यादव व अन्य कार्यकर्ताओं सम्मानित भी किया. स्मृति ने डीह थाना क्षेत्र के अमरहिया गांव में युवक की मौत से दुखी परिजनों से मिलकर सांत्वना भी दी.

स्मृति ईरानी ने कहा कि रायबरेली क्षेत्र के कार्यकर्ता अमेठी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि कांग्रेस का बोरिया बिस्तर अब बंधवा दिया गया है. सुनने में आया कि अगले दो-तीन दिन में कांग्रेस के कुछ प्रतिनिधि दिल्ली से यहां आएंगे. लोगों को नए-नए तरीके से रिझाएंगे. पुनः झूठा वादा करके जाएंगे, लेकिन जब आएंगे तो जनता जनार्दन उनसे सवाल पूछे. 5 वर्षों में पूरे ब्लॉक के 36 गांव में पहली बार पक्की सड़क बनी. उनका सांसद 15 साल क्षेत्र से लापता रहा.

10 वर्ष केंद्र में कांग्रेस सरकार रही. कई वर्ष कांग्रेस के सहयोगी दल की सरकार रही. सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस के लापता सांसद ने क्षेत्र में न सड़कें बनवाईं न ही गरीब के लिए आवास बनवाया. कहा, जब तक गरीब कांग्रेस के दलालों के आगे हाथ नहीं फैलाता, उनकी जेब गर्म नहीं करता, तब तक गरीबों को 25-30 कॉलोनी भी नसीब नहीं होती थी. कांग्रेस के दलाल व नेता इनसे पैसा लेकर अपने लोगों को ही कॉलोनी देते थे. 5 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमेठी में 1 लाख 14 हजार प्रधानमंत्री आवास गरीबों को बनवा कर दिए हैं.

इस मौके पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य शेर बहादुर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अवध क्षेत्र पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दिलीप यादव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी की बढ़ गई संपत्ति, अमेठी में बना ली अपनी कोठी - Smriti Irani Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : अमेठी में नामांकन से पहले अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने किये रामलला के दर्शन - Smriti Irani In Ayodhya

ABOUT THE AUTHOR

...view details