लखनऊ : अधूरी नींद कई तरह की बीमारियां बांट रही है. इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल, मोटापा समेत दूसरी गंभीर बीमारियां शामिल हैं. कुछ मरीजों को नसों की बीमारी भी हो सकती है. इससे मरीज को लकवा मार सकता है. याददाश्त भी कमजोर हो सकती है. यह बातें केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहीं. वह गुरुवार को केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से स्लीप समिट-2024 को संबोधित कर रही थीं.
बीमारी के कुछ लक्षण |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि अधूरी नींद की वजह से मरीज की दिनचर्या प्रभावित होती है. नींद का बड़ा कारण तनाव व आधुनिक जीवनशैली है. जागरुकता से नींद संबंधी बीमारी का समय पर इलाज करा सकते हैं. पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि भारत में 10 प्रतिशत वयस्क नींद से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं. ज्यादातर वयस्कों में यह बीमारी पता नहीं चल पाती है. जब दूसरी बीमारियां घेरती है तब नींद पूरी न होने की बात का पता चलता है.
अच्छी नींद के टिप्स |
|
|
|
|
|