राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोबनेर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय देश में प्रथम, ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में बनाया कीर्तिमान - SKNAU Jobner - SKNAU JOBNER

Agriculture University, देश के 75 कृषि विश्वविद्यालय में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को सम्मान दिया गया. इस दौरान कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने सभी को बधाई दी.

SKNAU Jobner
जोबनेर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय देश में प्रथम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 6:36 PM IST

जयपुर: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित जे-गेट डिस्कवरी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को प्रथम रैंक प्राप्त हुई. गौरतलब है कि पूरे भारत में लगभग 75 कृषि विश्वविद्यालय है, जिसमें श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कर नाम रोशन किया. यह अवॉर्ड शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2023-24 में विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर जे-गेट सेमिनार का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियों की जागरूकता को बढ़ाने हेतु विभिन्न ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसकी वजह से जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुणवत्ता युक्त रिसर्च के लिए जे-गेट का सर्वाधिक उपयोग किया है.

पढ़ें :राजगिरा की नई किस्म जोधपुर राजगिरा-2 तैयार, पीएम करेंगे लॉन्च - Jodhpur Agriculture University

डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि भविष्य में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त रिसर्च प्रभावी तरीके से करने में मदद मिलेगी. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय महोदय डॉ. एमआर चौधरी ने पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. एलआर यादव ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए हर समय करीब 50 विद्यार्थियों के लिए ई-स्रोत को खोजने की व्यवस्था उपलब्ध हैं. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर की सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. विनीता चौहान ने कार्यक्रम में भाग लेकर पुरस्कार ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details