फतेहपुर :यूपी के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति को सर्प ने डेढ़ महीने के अंदर छह बार डसा है. इसको लेकर युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं. अब युवक का दावा है कि उसे सपना आया है कि सांप उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई बचा नहीं पाएगा.
बता दें कि जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी को 34 दिन में छह बार सर्प ने डसा है. विकास का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. विकास द्विवेदी का दावा है कि उसे जब भी सर्प ने डसा है तो शनिवार और रविवार का दिन था और सर्पदंश के पहले ही उसे इस बात का प्रत्येक बार आभास हो जाता है. पीड़ित विकास द्विवेदी का दावा है कि अब सांप ने उसे सपने में आकर कहा कि वह उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई नहीं बचा सकेगा, न इलाज न मंत्र. परिजनों ने बताया कि बेटे ने पहले ही हमें अवगत कराया था कि उसे भय लग रहा है उसे अनहोनी के संकेत मिलने लगते हैं.
विकास द्विवेदी का इलाज कर रहे डॉ. जवाहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति है, जिसे 6 बार सांप ने काटा है. जिसका छह बार मैने उपचार किया जब दो से तीन बार यह घटना हुई तो मैने पेशेंट को गांव से बाहर रहने की सलाह दी, जिसके बाद वह अपनी मौसी के घर रहा, लेकिन उसके बावजूद भी सांप ने उसे डस लिया है. उसके बाद चाचा के घर में छठवीं बार सांप ने फिर डस लिया, उसका इलाज किया गया है, स्थित सामान्य है.