पलामू:नक्सलियों के गढ़ में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. यह बाघ छत्तीसगढ़ के इलाके से पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में दाखिल हुआ है. दरअसल पिछले दो महीनों से गढ़वा एवं पलामू के इलाकों में बाघ के मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा था. लेकिन उसकी तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हुई थी. पलामू टाइगर रिजर्व में दाखिल होने वाला यह छठा बाघ है.
पलामू टाइगर रिजर्व के अनुसार यह बाघ रिजर्व एरिया के उत्तरी क्षेत्र में मौजूद है. बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के हाई रेजोल्यूशन कैमरे में कैद हुई है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि और तस्वीरे भी कैमरे में कैद हुई हैं.
यह बाघ नवंबर के महीने में पलामू टाइगर रिजर्व की इलाके में दाखिल हुआ था. जिस इलाके में बाघ के मूवमेंट को रिकॉर्ड किया गया है उस इलाके में अतिरिक्त वन कर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही साथ हाई अलर्ट भी जारी किया गया है.
पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघ के मूवमेंट को लेकर खास निगरानी रखी जा रही है. जिस बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है वह वयस्क है. निदेशक ने बताया कि बाघ छत्तीसगढ़ के इलाके से पीटीआर में दाखिल हुआ है.