मंडी:धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के तहत आने वाले धलारा गांव में 6 कमरों का कच्चा मकान गिरकर ध्वस्त हो गया है. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. वीडियो में मकान गिरने का भयावह मंजर साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो से पता चल रहा कि किस तरह से यह मकान ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह मकान जानकी देवी पत्नी चेतराम का था. घटना के समय जानकी देवी मनरेगा मजदूरी के लिए गई हुई थी और घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, यदि घर पर कोई मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि बुधवार को मौसम साफ था और धूप भी खिली थी, लेकिन उससे एक दिन पहले मंगलवार को इलाके में काफी तेज बारिश हुई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में था और इसकी छतों से पानी टपकने लग गया था.