हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धलारा गांव में पलक झपकते ही ढह गया 6 कमरों का दो मंजिला मकान, वीडियो में दिखा भयानक मंजर - house collapsed in Dharampur - HOUSE COLLAPSED IN DHARAMPUR

धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के तहत आने वाले धलारा गांव में 6 कमरों का कच्चा मकान गिरकर ध्वस्त हो गया है. हादसे के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

धलारा गांव में पलक झपकते ही ढह गया 6 कमरों का दो मंजिला मकान
धलारा गांव में पलक झपकते ही ढह गया 6 कमरों का दो मंजिला मकान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 6:45 PM IST

मंडी:धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के तहत आने वाले धलारा गांव में 6 कमरों का कच्चा मकान गिरकर ध्वस्त हो गया है. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. वीडियो में मकान गिरने का भयावह मंजर साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो से पता चल रहा कि किस तरह से यह मकान ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार यह मकान जानकी देवी पत्नी चेतराम का था. घटना के समय जानकी देवी मनरेगा मजदूरी के लिए गई हुई थी और घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, यदि घर पर कोई मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि बुधवार को मौसम साफ था और धूप भी खिली थी, लेकिन उससे एक दिन पहले मंगलवार को इलाके में काफी तेज बारिश हुई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में था और इसकी छतों से पानी टपकने लग गया था.

मकान के गिरने का वीडियो (ETV BHARAT)

मकान गिरने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पंचायत, प्रभावित और प्रशासन को दी. पंचायत और प्रशासन की टीम ने मौके पर आकर नुकसान का आकलन कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता को करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दे दी गई है और आगामी राहत के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. बता दें कि हिमाचल में इस बार भी बरसात के कारण दर्जनों मकान धराशाई हुए हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण खुद गिराने की पहल, मुस्लिम पक्ष ने कहा हम हिमाचली हैं, प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं

Last Updated : Sep 12, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details