उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाने के लिए छह पीपीएस अफसर के तबादले

यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 9:33 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है. जिन पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं उनमें बलरामपुर, रामपुर, उन्नाव, बलिया आदि जिलों के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं.

पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने गुरुवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए छह डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें दरवेश कुमार को बलरामपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थ नगर, अरूण कुमार सिंह-1V को रामपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक बरेली, विजय आनन्द को उन्नाव से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है. इसके साथ ही हर्ष पांडेय को चित्रकूट से पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र भेजा गया है. जबकि एसएन वैभव पाण्डेय को बलिया से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर और गौरव कुमार शर्मा को जौनपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक बलिया के पद पर नई तैनाती दी गई.

अपर महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों को तबादला आदेश जारी करते हुए नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा है. ये तबादले प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी शासन ने कई अफसरों के तबादले किए थे. इसमें 8 एएसपी के ट्रांसफर किए गए थे. कासगंज, भदोही, बरेली और आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को नई तैनाती दी गई थी. जबकि उससे पहले 30 PCS अफसरों का ट्रांसफर हुआ था.

यह भी पढ़ें : यूपी में 8 ASP के तबादले; जितेंद्र दुबे और राघवेंद्र सिंह भेजे गए लखनऊ, प्रवीण सिंह का ट्रांसफर निरस्त

यह भी पढ़ें : यूपी के 30 PCS अफसरों का ट्रांसफर, LDA की OSD प्रिया सिंह का भी तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details