लखनऊ: यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है. जिन पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं उनमें बलरामपुर, रामपुर, उन्नाव, बलिया आदि जिलों के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं.
पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने गुरुवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए छह डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें दरवेश कुमार को बलरामपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थ नगर, अरूण कुमार सिंह-1V को रामपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक बरेली, विजय आनन्द को उन्नाव से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है. इसके साथ ही हर्ष पांडेय को चित्रकूट से पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र भेजा गया है. जबकि एसएन वैभव पाण्डेय को बलिया से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर और गौरव कुमार शर्मा को जौनपुर से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक बलिया के पद पर नई तैनाती दी गई.