सीतापुर : दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुरों के एकलव्य सीजन-2 में सीतापुर दुर्गापुरवा मोहल्ला निवासी हिमांशु मिश्रा के बेटे चंदन मिश्रा का चयन हुआ है. चंदन के प्रसारण का प्रोमो भी प्रसारित हो चुका है. पूरा प्रसारण 28 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा. चंदन की इस उपलब्धि से जिले के साथ प्रदेश का नाम भी हो रहा है.
हिमांशु मिश्रा (पिता) ने बताया कि चंदन को बचपन से ही गायकी का शौक था. वह शुरू से ही शिक्षा ले रहा है. चंदन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुमित्रा मॉर्डन स्कूल से हासिल की है. धार्मिक आयोजनों में भजन आदि का शौक काफी पहले से है. कई बार प्रदेश के बाहर प्रोग्राम में भी प्रस्तुतियां दी हैं. दो माह पहले उसने दूरदर्शन के शो सुरों के एकलव्य सीजन-2 के लिए ऑडिशन दिया था. जिसमें चयन भी हो गया है. इसको लेकर परिवार में भारी उत्साह है. परिजनों, रिश्तेदारों व करीबियों ने चंदन का सपोर्ट करने की अपील की है.