उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरों के एकलव्य सीजन-2 में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे सीतापुर के चंदन, 28 को दूरदर्शन पर प्रसारित होगा प्रोग्राम - promising youth of Sitapur - PROMISING YOUTH OF SITAPUR

कौन कहता आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों... यह पंक्तियां सीतापुर के चंदन मिश्रा (Promising Youth of Sitapur) ने सच कर दिखाई हैं. चंदन का चयन दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी शो सुरों का एकलव्य सीजन-2 में हुआ है. देखें पूरी खबर...

सुरों के एकलव्य सीजन-2 में सीतापुर के चंदन चयनित.
सुरों के एकलव्य सीजन-2 में चयनित सीतापुर के चंदन. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 9:18 AM IST

दूरदर्शन शो सुरों के एकलव्य सीजन-2 में चयनित सीतापुर के चंदन. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

सीतापुर : दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुरों के एकलव्य सीजन-2 में सीतापुर दुर्गापुरवा मोहल्ला निवासी हिमांशु मिश्रा के बेटे चंदन मिश्रा का चयन हुआ है. चंदन के प्रसारण का प्रोमो भी प्रसारित हो चुका है. पूरा प्रसारण 28 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा. चंदन की इस उपलब्धि से जिले के साथ प्रदेश का नाम भी हो रहा है.

हिमांशु मिश्रा (पिता) ने बताया कि चंदन को बचपन से ही गायकी का शौक था. वह शुरू से ही शिक्षा ले रहा है. चंदन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुमित्रा मॉर्डन स्कूल से हासिल की है. धार्मिक आयोजनों में भजन आदि का शौक काफी पहले से है. कई बार प्रदेश के बाहर प्रोग्राम में भी प्रस्तुतियां दी हैं. दो माह पहले उसने दूरदर्शन के शो सुरों के एकलव्य सीजन-2 के लिए ऑडिशन दिया था. जिसमें चयन भी हो गया है. इसको लेकर परिवार में भारी उत्साह है. परिजनों, रिश्तेदारों व करीबियों ने चंदन का सपोर्ट करने की अपील की है.

मशहूर भजन गायक हैं चंदन के चाचा :चंदन मिश्रा के चाचा अनुराग रोशन को भजन सम्राट की उपाधि मिल चुकी है. अनुराग रोशन धार्मिक आयोजनों में भजन गाकर लोगों का मन मोह लेते हैं. चंदन भी बचपन से ही उनके साथ भजन मंडली के साथ जाया करते थे. जहां से उसे गायकी की प्रेरणा मिली और उत्साह बढ़ा.

यह भी पढ़ें : चंद्रयान 3 की थीम पर CSJMU का 38वां दीक्षान्त समारोह, 'चांद के पार-यूपी के होनहार' होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें : इंस्पेक्टर के बेटे हिमांशु यादव ने JEE Mains में यूपी किया टॉप, अब एडवांस की तैयारी - JEE Mains 2024 Result

ABOUT THE AUTHOR

...view details