सीतापुर : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विस्तारक देश और प्रदेश में घूम घूम कर लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सीतापुर पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर, सीतापुर व हरदोई जिले के समस्त विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों से जमीनी हकीकत की पड़ताल की और एकजुट होकर हर मतदाता और लाभार्थी तक पहुंचने का संकल्प दिलाया. सीएम भजन लाल ने लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का वायदा किया.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना लक्ष्य : सीएम भजन लाल ने पदाधिकारियों से कहा कि यदि हम सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने व समझाने में सफल हुए तो हमें जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता है. एकजुटता ही जीत का मूल मंत्र है. इसके पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एमजे पैलेस में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख व नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान चुनावी रणनीति समेत कई बिंदुओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी का लक्ष्य एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके पश्चात सीएम ने कलस्टरवार लोकसभा संचालन समिति, पदाधिकारी व विस्तारक के साथ वार्ता करके उत्साह भरा. इसके बाद तीनों जिलों से आए हुए प्रबुद्धजनों से रूबरू हुए और सम्मानित तरीके से उनसे भी क्षेत्र की जानकारी ली.