झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने से पार्टी पर क्या पड़ेगा फर्क, पार्टी के महासचिव ने बताया, बाबूलाल मरांडी ने भी दी प्रतिक्रिया - Sita Soren left JMM and joined BJP

Sita Soren left JMM and joined BJP. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने सीता सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है. वहीं बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन का स्वागत करते हुए कहा कि झामुमो में कोई भी नेता काम नहीं कर पा रहा है.

Sita Soren left JMM and joined BJP
Sita Soren left JMM and joined BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 6:52 PM IST

विजय कुमार सिंह और बाबूलाल मरांडी का बयान

दुमका, रांची:झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू और जामा की विधायक सीता सोरेन ने झामुमो और विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पार्टी के कद्दावर नेता विजय कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि सीता सोरेन के जाने के बाद पार्टी पर क्या असर पड़ेगा.


झामुमो की जड़ अत्यंत गहरी पार्टी- विजय कुमार

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और शिबू सोरेन के सांसद प्रतिनिधि रहे विजय कुमार सिंह ने दुमका में ईटीवी भारत से कहा कि हमारी पार्टी की जड़े काफी गहरी हैं. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन शिबू सोरेन परिवार की बहू हैं. उसके जाने का अभाव खटकेगा, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा पर इसका तनिक असर नहीं पड़ने वाला. अगर वह भाजपा में गई हैं तो यह उनका निर्णय है इसमें हमें कुछ नहीं कहना.

सीता सोरेन ने झामुमो और विधायक पद से दे दिया है इस्तीफा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर जमा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रह चुकी सीता सोरेन ने आज झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में हेमंत सोरेन के जेल जाने और चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था. अपने त्यागपत्र में सीता सोरेन ने जिक्र किया है कि मेरे पति ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को खड़ा करने में अपना बड़ा योगदान दिया, लेकिन आज मेरे परिवार की उपेक्षित की जा रही है, जो मेरे लिए असहनीय है. यही वजह है कि मैं झामुमो को छोड़ रही हूं.

बाबूलाल मरांडी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सीता झामुमो में काफी दुखी थीं और इसलिए वह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि झामुमो में कोई हर नेता अपनी सरकार से दुखी हैं. यही वजह है कि वे अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने का साइड इफेक्ट, सीएम चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में पूर्व सीएम हेमंत से की मुलाकात, क्या हुई बात

झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, जानिए भगवा पार्टी ज्वाइन करते ही क्या कहा

सोरेन परिवार का कलह आया सामने, झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, गुरुजी को पत्र लिखकर साझा की व्यथा

झामुमो को एक और झटका, सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, स्पीकर ने कहा- अभी नहीं है जानकारी

Last Updated : Mar 19, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details