पटना:नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक और धांधली मामले में पटना पुलिस काफी सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अपने एफआईआर में पेपर लीक की बात कही है और अब तक 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है और इसी बीच दूसरी ओर पुलिस ने पेपर लीक मामले में टीएसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की है.
NEET UG पेपर लीक मामले में SIT गठित: एसआईटी टीम में दो डीएसपी रैंक के ऑफिसर, 6 इंस्पेक्टर और तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं शास्त्री नगर थाने में दर्ज केस के आईओ दारोगा टीएन सिंह बनाए गए हैं. पटना पुलिस ने पेपर लीक मामले में सबसे पहले सिकंदर यादव, अखिलेश और बिट्टू को गिरफ्तार किया. इसमें अखिलेश ने बताया कि पटना के बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में उसके बेटे आयुष का सेंटर पड़ा है, जहां वह परीक्षा देने गया है.
एक दिन पहले रटाए प्रश्न-उत्तर :पुलिस ने परीक्षा के बाद आयुष को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में आयुष ने बताया कि उसे परीक्षा के 1 दिन पूर्व शनिवार 4 मई की रात ही प्रश्न पत्र मिल गया था. प्रश्न पत्र हू-ब-हू वही प्रश्न पत्र था जो परीक्षा में पूछा गया. आयुष ने यह भी बताया कि उसके साथ करीब 25 और अभ्यर्थी थे, जिन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया गया था.
आरोपियों से पूछताछ करेगी SIT:एसआईटी के सदस्य एक-एक करके गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. छात्र आयुष राज से भी पूछताछ होगी, जिसने प्रश्न पत्र 1 दिन पूर्व मिलने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया है जिसका बेटा शिव बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल में है. शिव दूसरे राज्य में हुई परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
बिहार से 24 से अधिक गिरफ्तार: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. बारीकी से जांच की जा रही है और उसके बाद जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नीट परीक्षा धांधली मामले में बिहार में अब तक 24 से अधिक गिरफ्तारी हो चुकी है.
"विभिन्न जिलों में पुलिस की टीम सूचना इकट्ठा करके छापेमारी कर रही है. जो हिरासत में लिए गए हैं उनसे पुलिस को कई लीड मिले हैं. लीड के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- राजीव मिश्रा,पटना एसएसपी
पटना पुलिस ने दर्ज करायी थी FIR:पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करायी थी. इसमें 13 लोगों के नाम और पते दर्ज कर उनको आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने कहा है कि अप्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा नीट की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कर कदाचार किया गया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में पटना पुलिस प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर केस दर्ज किया गया है.