हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर बोली सैलजा, "सरकार ने नहीं बदला रवैया तो किसान सरकार ही बदल देंगे" - KUMARI SELJA ON DALLEWAL ARRESTED

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर कुमारी सैलजा ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है.

Sirsa MP Kumari Selja Attack on BJP
किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर बोली सैलजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 6:59 AM IST

हिसार:हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भी किसान नेता की गिरफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर किया है. सैलजा ने कहा कि किसान पहले भी आंदोलनरत था और आज भी आंदोलनरत है. भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है.

बीजेपी पर किसानों की उपेक्षा का आरोप: दरअसल सैलजा ने हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन शुरू होने से पहले किसान नेता की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सबसे ज्यादा उपेक्षा का शिकार किसान हो रहा है. किसान आज भी खाद-बीज और अन्य सुविधाओं के लिए लाइनों में लगा हुआ है. किसानों को आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए डीएपी और अन्य उर्वरकों के लिए भटकना पड़ रहा है. सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर बातचीत के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

चौतरफा संकट से घिरे अन्नदाता: आगे कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार अपने ही आंकड़ों को देखकर उसे दोगुना करने की बात कर रही है तो क्या किसानों के साथ अन्याय और धोखा नहीं है? हालात ये है कि किसान के लिए एक महीना गुजारना मुश्किल है. उसे नहीं पता कि अगले महीने या फिर पांच महीने बाद वो क्या करेगा? किसान जानता है कि भाजपा सरकार एक जुमलेबाज सरकार है. केंद्र सरकार की तानाशाही के चलते अन्नदाता चौतरफा संकटों से घिरा हुआ है.यह सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है.

भाजपा सरकार में पूरे सिस्टम पर भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता हावी है. किसानों को लेकर हमेशा इस सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है. भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी और शोषणकारी है. किसानों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है. पूरे देश का किसान भाजपा के झूठ और लूट को समझ चुका है. अब किसान इस सरकार को बर्दास्त नहीं करेगा. -कुमारी सैलजा, सांसद, सिरसा

सरकार बदल देगी किसान: सिरसा सांसद ने आगे कहा, "अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान कर दिया होता तो किसान आंदोलन नहीं करते.अगर सरकार ने अपना रवैया न बदला तो एक दिन देश का किसान सरकार ही बदलकर रख देगा. एक ओर किसान धरना प्रदर्शन कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहता है, तो दूसरी ओर आवाज उठाने पर किसानों को गिरफ्तारी कर उन्हें जेल में डाला जाता है. या फिर लाठियां भांजकर उनकी आवाज दबाई जाती है."

बता दें कि मंगलवार को किसान नेता डल्लेवाल को अनशन शुरू करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसे लेकर किसानों के साथ विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है. आज किसान नेता की गिरफ्तारी के विरोध में किसानों का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी है. वहीं, कांग्रेस लगातार इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर प्रहार कर रही है.

ये भी पढ़ें:पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ा, डल्लेवाल के अनशन से पहले ही आई ये बड़ी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details