हिसार:हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भी किसान नेता की गिरफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर किया है. सैलजा ने कहा कि किसान पहले भी आंदोलनरत था और आज भी आंदोलनरत है. भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है.
बीजेपी पर किसानों की उपेक्षा का आरोप: दरअसल सैलजा ने हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन शुरू होने से पहले किसान नेता की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सबसे ज्यादा उपेक्षा का शिकार किसान हो रहा है. किसान आज भी खाद-बीज और अन्य सुविधाओं के लिए लाइनों में लगा हुआ है. किसानों को आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए डीएपी और अन्य उर्वरकों के लिए भटकना पड़ रहा है. सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर बातचीत के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
चौतरफा संकट से घिरे अन्नदाता: आगे कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार अपने ही आंकड़ों को देखकर उसे दोगुना करने की बात कर रही है तो क्या किसानों के साथ अन्याय और धोखा नहीं है? हालात ये है कि किसान के लिए एक महीना गुजारना मुश्किल है. उसे नहीं पता कि अगले महीने या फिर पांच महीने बाद वो क्या करेगा? किसान जानता है कि भाजपा सरकार एक जुमलेबाज सरकार है. केंद्र सरकार की तानाशाही के चलते अन्नदाता चौतरफा संकटों से घिरा हुआ है.यह सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है.