सिरमौर: सिरमौर पुलिस ने एक दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए नेपाल बॉर्डर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी चंद रोज पहले ही नेपाल से हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ में आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने चोरी की घटना के 48 घंटे के भीतर ही धर दबोचा.
यहां दिया था चोरी की घटना को अंजाम
आरोपियों ने सिरमौर जिले के राजगढ़ में स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गत 25 मार्च को अरविंद राय निवासी गांव कुलथ, तहसील राजगढ़ ने स्थानीय पुलिस थाना में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि गुरुकुल स्कूल राजगढ़ के गेट के सामने उसकी अरविंद इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है. 23 मार्च की शाम साढ़े बजे यह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया था. रविवार को वह दुकान बंद रहता है और होली के कारण सोमवार को भी इसकी दुकान बंद थी. सोमवार शाम जब शिकायतकर्ता अरविंद का बेटा और दुकान पर काम करने वाला लड़का दुकान खोलने आए, तो दुकान के ताले टूटे हुए थे. दुकान की जांच करने पर दुकान के अंदर से करीब 48 मोबाइल, एक टैब और एक स्मार्ट वॉच चोरी होने पाए गए, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बनती है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसमें एक एक आरोपी को चेहरा फुटेज में दिखाई दे रहा था.
एसआईटी ने नेपाल बार्डर से दबोचे आरोपी
मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी सिरमौर रमान कुमार मीणा ने मामले में एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद एसआईटी ने मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को नेपाल बार्डर पर रूपेड़िया, बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 39 मोबाइलों सहित एक टैब व एक स्मार्ट वॉच बरामद की गई है.
नेपाल भगाने की फिराक में थे चारों आरोपी