सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर आत्महत्या मामले की सुर्खियों के बीच निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी के ही एक कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. संबंधित कंडक्टर के खिलाफ निगम ने विभागीय जांच भी बिठा दी है. मामला जिला सिरमौर के नाहन डिपो से जुड़ा है.
दरअसल एचआरटीसी के नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे कंडक्टर दौलत राम के खिलाफ निगम प्रबंधन ने यह कार्रवाई अमल लाई है. आरोपी कंडक्टर गत दिनों शराब के नशे में धुत मिला था. ये मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब बस में एक व्यक्ति अचेत हालत में मिला, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस बीच कंडक्टर को नशे की हालत में देखते हुए पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर निगम प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर पर सस्पेंशन की गाज गिराई है. साथ ही प्रबंधन ने उक्त कंडक्टर का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है.
क्या है ये पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कंडक्टर नाहन डिपो के अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर सेवाएं दे रहा था. 7 जनवरी को ये बस अपने निर्धारित रूट पर शाम के वक्त ददाहू से अंधेरी जा रही थी. अंधेरी पहुंचने पर ड्राइवर और कंडक्टर बस को खड़ी कर सोने के लिए निकल गए. इस बस में संगड़ाह से सटे क्षेत्र का निवासी रमेश चंद भी सवार था, जो अपने गंतव्य स्टेशन पर न उतरकर अंधेरी पहुंच गया था. बस में सवारी होने की भनक ड्राइवर-कंडक्टर को भी नहीं लगी. हो सकता है कि सवारी सीट पर सोई थी, जिस कारण उसके बस में होने का पता नहीं चला.