सिंगरौली।मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के माडा थाना क्षेत्र में दो युवकों को रस्सी से बांधकर उन्हें तालिबानी सजा दी गई. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. आरोप है कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे ग्राम जरहां निवासी युवक अपने साथी के साथ पैदल राजाटोला पडरी जा रहे थे. जैसे ही दोनों कुल्हई तिराहा के पास पहुंचे तो तीन-चार अज्ञात लोग चोर समझकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे. इसके बाद गांव ले जाकर दोनों को रस्सी से बांधा और लाठी डंडे से उन पर प्रहार किया.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक अपने साथी के साथ रात्रि 2 बजे पैदल राजाटोला गांव जा रहा था. जैसे ही दोनों कुल्हई तिराहा के पास पहुंचे तो कमलेश शाह, धीरज शाह, संतोष शाह व गांव के अन्य व्यक्ति ने इन दोनों के साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी. इसके बाद गांव ले जाकर रस्सी से दोनों के पैर हाथ बांध दिये और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. वह बचाव के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने एक न सुनी. मौके पर मौजूद किसी ने इस तालिबानी सजा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
Also Read: |