सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में सोमवार की शाम को बरगवां थाना क्षेत्र के भलूगढ़ गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते है मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने जाम को क्लियर कराया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
2 बाइक सवारों की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलूगढ़ में सोमवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू हाइवा वाहन क्रमांक MP66H 2489 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक एमपी 66 za 7182 को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी, कि बाइक हाइवा में फंस गई. जिसके चलते बाइक सवार लोग कुछ दूर तक बाइक सहित घसीटते चले गए.
दोनों शवों की हुई पहचान
इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के चलते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सड़क दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. वहीं शव की शिनाख्त रामसेवक यादव पिता गोविंद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कधरा पोड़ी थाना सरई और किशन सिंह पिता जितेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी नौढिया गोरबी थाना मोरवा क्षेत्र के रूप में हुई.