सिंगरौली : जिले के सरई थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को इस घटना की खबर आग की तरह फैली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पेड़ के नीचे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान बारिश हो रही थी और अचानक आसमानी बिजली पेड़ के ऊपर गिरी, जिससे पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए. दोनों की ही एक झटके में जान चली गई. बिजली की भयानक आवाज और चमक देखकर कुछ देर बाद लोग उस ओर दौड़े तो पति-पत्नी पेड़ के नीचे मृत पाए गए.
एक साथ होगा अंतिम संस्कार
घटना की जानकारी देते हुए सरई थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया, '' हादसे में बरका निवासी बहादुर सिंह पिता देव लाल सिंह उम्र 30 वर्ष और उनकी पत्नी शुकवरीया उम्र 28 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई. कटरा जंगल के पास हुए इस हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना परिजनों को दी. पति-पत्नी के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया. पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया, जहां पति-पत्नी का एकसाथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.''
Read more - |