मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति-पत्नी की बिजली गिरने से भयानक मौत, सड़क पर कर रहे थे बस का इंतजार, मौत को मिला बहाना - Lightning strike kills husband wife - LIGHTNING STRIKE KILLS HUSBAND WIFE

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है. यहां बस स्टॉप के पास बस का इंतजार कर रहे पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों घर से कहीं जानें के लिए बस का इंतजार कर रहे थे पर उन्होंने सोचा नहीं होगा कि मौत उनका इंतजार कर रही है.

SINGRAULI LIGHTNING STRIKE
मौत का बहाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 12:43 PM IST

सिंगरौली : जिले के सरई थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को इस घटना की खबर आग की तरह फैली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पेड़ के नीचे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान बारिश हो रही थी और अचानक आसमानी बिजली पेड़ के ऊपर गिरी, जिससे पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए. दोनों की ही एक झटके में जान चली गई. बिजली की भयानक आवाज और चमक देखकर कुछ देर बाद लोग उस ओर दौड़े तो पति-पत्नी पेड़ के नीचे मृत पाए गए.

एक साथ होगा अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी देते हुए सरई थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया, '' हादसे में बरका निवासी बहादुर सिंह पिता देव लाल सिंह उम्र 30 वर्ष और उनकी पत्नी शुकवरीया उम्र 28 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई. कटरा जंगल के पास हुए इस हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना परिजनों को दी. पति-पत्नी के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया. पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया, जहां पति-पत्नी का एकसाथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.''

पति-पत्नी की बिजली गिरने से भयानक मौत (Etv Bharat)

Read more -

सिंगरौली में बारिश से बिगड़े हालात, तेज बहाव में बही बोलेरो, लोगों ने कूदकर बचाई जान

मॉनसून में आसमान से कड़कती बिजली कहीं आप पर ना गिर जाए, आफत से बचाएंगे ये उपाए

आकाशीय बिजली से रहें सावधान

बारिश के इस मौसम में बार-बार लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. मौसम खराब होने या काले बादल छाने पर जबतक बहुत जरूरी न हो, घर से न निकलें. जब तक आप खुले आसमान के नीचे हैं, खतरा बना रहता है, खासतौर पर पेड़ों, मैदानी इलाकों और पहाड़ों से लगे इलाकों में. ऐसे में पेड़ों के नीचे खड़े होना जानलेवा साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details