सिंगरौली. जिले में भारी बारिश से बने हालातों को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गई हैं. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने पुल, रपटों और उन स्थानों पर पुलिस बल लगाया है, जहां नदी-नाले उफान पर हैं या खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. साथ ही एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी स्थानों पर ना जाएं जहां जल भराव की स्थिति बनती है.
नदी-नाले उफान पर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
सिंगरौली जिले में लगातार 3-4 दिन से हो रही बारिश से देवसर इलाके कुंदवार चौकी, बधौरा चौकी, मोरवा थाना, बरगवां थाना व चितरंगी थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क के कई फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इसे देखते हुए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और लोगों को पुल व रपटे पार करने से रोका जा रहा है. इसके साथ ही लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया जा रहा है. एसपी निवेदिता के मुताबिक, '' थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि साथ में रस्सी, टॉर्च, हवा भरे हुए ट्यूब व आपदा प्रबंधन में प्रयोग कि जाने वाली सामग्री भी साथ में रखे.''