सिंगरौली।शहर में कोतवाली थाना से चंद दूरी पर मंगलवार दोपहर 12 बजे बदमाशों के आतंक से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. क्षेत्र में इस घटना के बाद भय का माहौल है. कोतवाली के समीप बलियरी मार्ग में स्कूटी सवार एक मुनीम पर तीन बदमाशों ने हमला कर नगदी लूटने की कोशिश की. लेकिन मुनीम ने रुपयों से भरा बैगा नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुनीम को बदमाशों ने टक्कर मारकर गिराया
दरअसल, नेहा इंटरप्राइजेज में कार्य करने वाले मुनीम रामकुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना मंगलवार को करीब साढ़े 3 लाख रुपये कैश लेकर एसबीआई बैंक शाखा बैढऩ में जमा करने जा रहे थे. बलियरी मार्ग में गैस गोदाम के समीप स्कूटी सवार मुनीम को मोटरसाइकिल सवार युवकों ने साइड से टक्कर मारकर गिरा दिया और बैग लूटने का प्रयास करने लगे. लेकिन मुन्ना बैग नहीं छोड़ा. इसके बाद लुटेरों ने मुन्ना पर चाकुओं से हमले किए. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी और भीड़भाड़ देख अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मुन्ना की स्कूटी लेकर एक बदमाश भाग गया.
ALSO READ : |