सरगुजा: अंबिकापुर होली क्रॉस स्कूल के बच्चों ने इस साल फिर से फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को क्रिसमस गिफ्ट में उनके ही प्लास्टिक के रैपर को वापस भेजने की तैयारी कर ली है. गुरुवार को स्कूल के छात्रों ने शहर में रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक में माध्यम से शहर वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक किया. छात्रों ने अपने शरीर पर प्लास्टिक वेस्ट से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर संदेश दिया.
साल भर कलेक्ट किया सिंगल यूज प्लास्टिक:स्कूल के बच्चों ने एक अभियान शुरू किया था. जिसके तहत छात्रों को जहां भी प्लास्टिक वेस्ट पड़ा हुआ दिखता है वो उसे कलेक्ट कर लेते हैं और स्कूल में ही बनाये गये स्टोर में सालभर तक जमा करते हैं. साल के अंत में इस प्लास्टिक वेस्ट को आकर्षक गिफ्ट पैक में पैक किया जाता है और फिर उसे उन्ही कंपनियों को कोरियर कर दिया जाता है. बड़ी बात ये है की इस स्कूल के छात्रों के इस प्रयास की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. उन्होंने 2019 में अपने एक्स हैंडल पर बच्चों की तस्वीरे पोस्ट करते हुए सराहना भी की थी.
कंपनियों को प्लास्टिक वेस्ट का गिफ्ट: प्रधानमंत्री से सराहना मिलने के बाद बच्चे और भी उत्साहित हुए. अब हर साल कंपनियों को प्लास्टिक वेस्ट गिफ्ट में भेजने का सिलसिला जारी है. इस साल इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शहर वासियों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया गया. अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की भी इस रैली में शामिल हुए. क्योंकि अम्बिकापुर नगर निगम प्रदेश का पहला शहर है जिसने अपने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया था. इसकी बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध है, लेकिन जागरूकता के आभाव में लोग प्लास्टिक वेस्ट को खुले में फेंक देते हैं. यही कारण है कि अंबिकापुर में देश का पहला गारबेज कैफे भी खोला गया. जहां प्लास्टिक वेस्ट के बदले में मुफ्त में नाश्ता और खाना दिया जाता है.