दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी ने लाल किले पर किया 'रावण दहन', देखें वीडियो - RAVAN DAHAN IN DELHI 2024

Ravan Dahan: दिल्ली की रामलीलाओं में आज विजयदशमी को रावण का वध हो गया. सिंघम अगेन की टीम ने लाल किले पर 'रावण दहन' किया.

सिंघम अगेन की टीम ने लाल किले पर किया 'रावण दहन'
सिंघम अगेन की टीम ने लाल किले पर किया 'रावण दहन' (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान के सामने रावण का पुतला जलाया गया. रावण दहन समारोह में फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत किया. जिसमें मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री करीना कपूर और भोजपुरी फिल्मों के कलाकार तथा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सभी कलाकारों को तीर कमान सौंपे. चारों ने हाथ में धनुष संभाला, और तीर छोड़ते ही रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों में आग लग गई. इस दौरान रामलीला कमेटी ने सिंघम अगेन की टीम को गदा देकर सम्मानित किया. रामलीला मैदान में शाम 4 बजे से ही भीड़ हो गई थी. पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किए हुए थे. काफी दर्शकों को प्रवेश तक नहीं मिला.

रामलीला कमेटी ने सिंघम अगेन की टीम को गदा देकर सम्मानित किया (etv bharat)

आतिशी ने रावण के संग बलात्कारी पुतला जलाया:पूर्वी दिल्ली स्थित श्री रामलीला कमिटी इंद्रप्रस्थ रामलीला में मुख्यमंत्री आतिशी और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा पहुंचे. इस दौरान सीएम आतिशी ने रावण के साथ बलात्कारी पुतला को भी जलाया.

सिंघम अगेन की टीम ने लाल किले पर किया 'रावण दहन' (etv bharat)

कमिटी के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कि अब यमुनापार में भी रामलीलाएं बड़े उत्साह से हो रही है. ये प्रचलन पुरानी दिल्ली से शुरू हुआ था. दिल्ली की आबादी बढ़ी, काफी लोग यमुनापार शिफ्ट हुए. अब यहां भी वर्षों से रामलीलाएं हो रही हैं. यहां छाऊ नृत्य शैली में मंचन हो रहा है. इसे देखने के लिए दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद से भी दर्शक पहुंचे हैं. इस रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के साथ चौथा पुतला बलात्कारी राक्षस का भी दहन हुआ.

सिंघम अगेन की टीम ने लाल किले पर किया 'रावण दहन' (etv bharat)
श्री रामलीला कमिटी इंद्रप्रस्थ रामलीला में मुख्यमंत्री आतिशी और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा पहुंचे (etv bharat)

राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए: नव श्री धर्मिक लीला कमेटी द्वारा रावण, कुम्भकरण, और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ. पुतला दहन के दौरान आकर्षक कर देने वाली आतिशबाजी से लोग काफी प्रसन्न हुए. मैदान में रथ पर सवार होकर राम और रावण ने मायावी युद्ध किया. बुराई पर अच्छाई की जीत का मनमोहक दृश्य रामलीला में आए हजारों की तदाद में सभी रामभक्तों ने देखकर आनंद लिया.

राहुल गांधी, सोनिया गांधी नव श्री धर्मिक लीला कमेटी रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. (etv bharat)

इस दौरान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में बुराई पर अच्छाई की जीत पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन और श्री राम जी द्वारा लंका के राजा के रूप में विभीषण का राज्याभिषेक किया. लीला के चेयरमैन बालराम गर्ग और महामंत्री मंत्री जगमोहन गोटेवाला ने बताया कि विजय दशमी महोत्सव पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथियों का फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें लीला का प्रतीक चिन्ह और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के 'रावण वाले बाबा' की अनूठी कहानी, इस वजह से आज भी लोग करते हैं याद
  2. दिल्ली के लाल किले के माधव दास पार्क में हुआ 'रावण दहन', PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू रहीं मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details