सिमडेगाः राउरकेला से सिमडेगा आ रही गुप्ता नामक बस से सिमडेगा पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बस में की थी चेकिंग
पुलिस की सक्रियता से सिमडेगा में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गांजा तस्कर पकड़े गए हैं. राउरकेला से सिमडेगा आ रही गुप्ता नामक बस से कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे थे. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर बस में चेकिंग अभियान चलाया गया. पूछताछ के दौरान बस में मौजूद एक पुरुष और एक महिला के पास करीब पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. गांजा को बस की सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था.
बस में गिरफ्तार तस्करों में एक बिहार और दूसरा पश्चिम बंगाल का निवासी
बस से पकड़ाए आरोपियों में बिहार राज्य के सिवान जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार सिंह और पश्चिम बंगाल की 24 परगना जिला के मध्यनगर थाना क्षेत्र निवासी पूर्वाशा पॉल शामिल है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में तस्करों ने उगले गहरे राज
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि बस में दोनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर एक अन्य तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही बस में दूसरे जगह छुपाकर रखा गया पांच किलो और गांजा बरामद किया गया.
तीसरे तस्कर की गिरफ्तारी रांची से हुई