silver rate today: कानपुरः चांदी ने नया रिकार्ड बना दिया है. चांदी की कीमत 93 हजार रुपए के पार पहुंच चुकी है. सर्राफा बाजार में बढ़ती कीमत के पीछे चीन की अंधाधुंध खरीदारी और सट्टेबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में चांदी एक लाख रुपए के पार भी जा सकती है.
कानपुर के सर्राफा कारोबारी आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा केमुताबिक शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी 89,680 रुपये किलो तक पहुंच गई. वहीं जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत करीब 93 हजार रुपए किलो के स्तर पर पहुंच गई. बताया कि दिसंबर में चांदी के भाव जहां 78,050- 73,846 रुपए प्रति किलो थे तो वहीं अप्रैल में ये भाव 87,580-76,544 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए. मौजूदा समय में चांदी के भाव बाजार में करीब 93 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर पहुंच गए हैं. चांदी की कीमत का यह नया रिकार्ड है. उन्होंने इसके पीछे की वजह सट्टेबाजी को बताया.
उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी के चलते बीते चार महीनों में चांदी के भाव करीब 17 हजार रुपए तक चढ़ चुके हैं. बताया कि बीते साल दिसंबर में चांदी 78,050 रुपए पर थी, अब इस चांदी के भाव 92 हजार रुपए पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि अगर ऐसे ही सट्टेबाजी जारी रही तो आने वाले समय में चांदी के भाव एक लाख रुपए के पार जा सकते हैं. वहीं, चांदी की चढ़ती कीमतों से डिमांड काफी कम हो रही है. बाजार में खरीदने वालों से ज्यादा अब चांदी बेचने वाले नजर आ रहे हैं.