लखनऊः यूपी में शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश ने न केवल शीतलहर ला दी बल्कि कोहरे को भी बढ़ा दिया. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के बाद आद्रता के बढने से कोहरे में इजाफा हुआ है.प्रदेश के ज्यादातार जिलो में रविवार को सुबह व शाम के साथ दिन में भी कोहरा छाया हुआ है. साथ ही पश्चिमी हवाओं के चलने से ठण्डक बढी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वालो दो दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का डेरा रहेगा. इससे सर्दी बढ़ेगी. पारा और गिर सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन तक यूपी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इन जिलों में आज घना कोहरा छाने की संभावनाः बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर.
लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह से लेकर शाम तक कोहरा छाया रहा. दिन में धूप नहीं खिली. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी हवा चलने से ठण्डक में इजाफा होगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिजनौर सबसे ठण्डाः रविवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे ठण्डा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम लखीमपुर खीरी जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.