सीधी।सीधी जिले की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू का एक और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बघेली कविता के माध्यम से रीवा जिले के गुढ में नवविाहिता से हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर तंज कसा है. इसके साथ ही सीधी जिले के साथ ही अन्य जगहों पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को उठाया है. लीला साहू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
कविता के माध्यम से सीधी विधायक रीती पाठक पर कसा तंज
लीला साहू ने वायरल वीडियो में कहा "एक महिला के साथ 5 लोगों ने मिलकर दरिंदगी की. दरिंदों ने महिला के साथ ये वारदात उसके पति के सामने की. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए." लीला साहू ने इसके अलावा सीधी की विधायक रीति पाठक पर तंज कसते हुए कहा है"आप भी एक नारी हैं और नारी होने का फर्ज आपको निभाना चाहिए. आपको हमारे पक्ष में और नारी समाज के पक्ष में बोलना चाहिए, लेकिन आप चुप हैं और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए." उन्होंने विधायक से सवाल किया है कि आखिर क्या कारण है "आप कुछ बोल नहीं पा रही हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... रीवा में नवविवाहिता से दरिंदगी पर खामोशी समझ से परे, विधायक अभय मिश्रा का सवाल पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप |
लीला साहू ने बघेली कविता से उठाया महिलाओं का दर्द
मिली आजादी सैंतालिस मां पर आजादी मिली नहीं
कान खोल के सुनले सब केउ नारी कबहुं बची नहीं