सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक युवती की अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जो किसी फिल्म की कहानी की तरह है. शुरुआत में जहां लड़की पर शादी के ठीक पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, तो वहीं बाद में उसकी सगाई के लिए जिला प्रशासन और पूरा गांव परिवार बन जाता है. मोनिका को सदमे से बाहर निकालने और उसकी फिर शादी तय करवाने में वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर अहम भूमिका निभाती हैं. हम बात कर रहे हैं सीधी जिले की रहने वाली मोनिका की, जिनका जीवन अचानक किसी फिल्म के सीन की तरह दर्द भरा और नाटकीय मोड़ लेता है.
पसंद के युवक से होनी थी शादी, पिता ने की हत्या
मोनिका की दर्द भरी दास्तां की शुरुआत तब होती है जब वह अपने पसंद के एक लड़के से शादी करना चाहती थी. लेकिन लड़की का पिता इसके खिलाफ था. बात इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक जा पहुंचा और मोनिका ने पुलिस के सामने जाकर बयान दिया था, कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. प्रशासन की समझाइश के बाद युवती का उसकी पसंद के युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. लेकिन मोनिका की शादी से ठीक पहले उसके पिता ने युवक की हत्या कर दी.
शादी के दिन लगा गहरा सदमा
जिस युवक से मोनिका की शादी होनी थी वह शादी के दिन उसके लिए नाश्ता लेने गया था, तभी रास्ते में युवती का पिता उसे मिल गया. इसी दौरान युवती के पिता ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. उधर दूसरी ओर युवती हाथों में मेहंदी लगाए और शादी का सुर्ख लाल जोड़ा पहने अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन कुछ समय बाद वह तो नहीं आया, उसकी मौत की खबर आई. इस खबर के बाद से ही शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई.
सगाई में शामिल हुए गांव के लोग (ETV Bharat) बेसहारा मोनिका पहुंची वन स्टाफ सेंटर
वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया था. युवक की हत्या होने के बाद उसके घर वाले युवती की हत्या करने पर उतारू हो गए. उनका कहना था, ''इसके पिता ने हमारे बेटे की हत्या की है. हम उसकी बेटी की हत्या कर देंगे.'' युवती की जान को खतरा देखते हुए उसे वन स्टाप सेंटर सीधी पहुंचा दिया गया. बता दें युवती की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, पिता हत्या के आरोप में जेल चला गया, सौतेली मां से उसकी बनती नहीं थी. इस तरह वह बेसहारा और बेबस हो चुकी थी, जिसके बाद वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर अरुणिमा पाठक ने युवती की मां की तरह देखभाल की.
वन स्टॉप सेंटर में धूमधाम से हुई सगाई (ETV Bharat) काउंसलर ने कराई मोनिका की सगाई
जब वन स्टॉप सेंटर में रहने का समय भी पूरा हो गया तब काउंसलर अरुणिमा ने युवती को अपने साथ रखा. वह काउंसलर के साथ चार साल से रह रही थी. इसके बाद काउंसलर अरुणिमा ने हाल ही में खिरखोर गांव निवासी एक युवक के साथ उसकी शादी तय करा दी है. लड़का पेशे से बस ड्राइवर है. दोनों की सगाई की रस्म वन स्टाफ सेंटर पर धूमधाम से कराई गई, जिसमें डीजे की धुन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लड़के वाले बनकर ठुमके लगाए. सगाई का पूरा खर्च प्रशासन ने उठाया है. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में किया जाएगा.
मोनिका मुझे मां मानती है, वह मेरी बेटी
वहीं इस मामले में वन स्टाप सेंटर की काउंसलर अरुणिमा ने कहा,'' साल 2020 में यह लड़की वनस्टाप सेंटर में आई थी. तब से वह मेरे साथ रह रही है. वह मुझे मां और मैं उसे बेटी समझकर रखी हूं. इस लड़की का मुझ पर पिछले जन्म में कोई कर्ज रहा होगा, जो अचानक मुझे मिली. अब कलेक्टर के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इसकी शादी रचवाई जाएगी.''