मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगे-आगे आरोपी, पीछे-पीछे पुलिस, दबोचने नदी में कूद गए हेड कॉन्स्टेबल, जानिये फिर क्या हुआ - Police jumped into dry river - POLICE JUMPED INTO DRY RIVER

सीधी के जमोड़ी थाना क्षेत्र में अपहरण का आरोपी पुलिस को देखते ही सूखा नदी में कूद गया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने आरोपी का पीछा करते हुए सूखा नदी में छलांग लगा दी. हादसे में उनका पैर टूट गया है.

POLICE JUMPED INTO DRY RIVER
नदी में गिरने से हेड कॉन्स्टेबल घायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:52 AM IST

सीधी। जमोड़ी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सूखा नदी पुल के पास बैठा हुआ है. जिसके बाद पुलिस उसे घेराबंदी करके पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस को आता देख आरोपी भागने की फिराक में जुट गया. चारों तरफ से खुद को पुलिस से घिरता देखकर आरोपी को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने सूखा नदी में ही छलांग लगा दी. वहीं आरोपी को भागता देख प्रधान आरक्षक भी नदी में कूद गए, जिससे उनका पैर टूट गया. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपी को पकड़ने नदी में कूदा हेड कॉन्स्टेबल (Etv Bharat)

पुलिस को देख आरोपी ने लगाई नदी में छलांग

घटना शुक्रवार की शाम करीब सात बजे की है. बताया गया कि आरोपी 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गुजरात-सूरत भाग गया था. परिजनों की शिकायत पर जमोड़ी थाना पुलिस भादवि की धारा 363 के तहत अपराध पंजीवद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के सीधी में होने की पुष्टि हुई. जिस पर जमोड़ी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोतीलाल सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सूखा नदी के किनारे व्हीआईपी मार्ग में आरोपी का पीछा करने लगे. पुलिस को देख आरोपी ने काफी उंचाई से सूखा नदी में छलांग लगा दी. जिस पर प्रधान आरक्षक भी नदी में कूद गया. जिसमें उनका पैर टूट गया.

Also Read:

फर्जी सिम खरीद-फरोख्त मामले में बड़ी कार्रवाई, उज्जैन से 5 आरोपी गिरफ्तार, बंगाल से जुड़े हैं तार - Ujjain Fake Sim Online Fraud Case

इंदौर से लापता नाबालिग ने होटल से लगाई छलांग, रात में 5 युवकों के साथ उज्जैन पहुंची थी लड़की - UJJAIN MINOR ATTEMPTED SUICIDE

पूर्व BJP विधायक के बेटे की दबंगई, बकाया बिल वसूलने पहुंची बिजली कंपनी की टीम को कट्टा दिखा खदेड़ा - Former BJP MLA Son Threatened

आरोपी को पकड़ने नदी में कूदी पुलिस

जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''थाना जमोड़ी मे तीन-चार माह पहले एक 13 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूखा नदी के पास आया हुआ है. लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी ने सूखा नदी में छलांग लगा दी. आनन-फानन में प्रधान आरक्षक ने आरोपी को भागते हुए देख लिया जिससे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी स्वयं आरोपी के पीछे-पीछे सूखानदी मे कूद गए. जहां प्रधान आरक्षक का पैर टूट गया है.''

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details