मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में चुरहट टीआई को क्यों देनी पड़ी सफाई, जानिए क्या है माजरा - SIDHI CHURHAT TI ABUSING CASE

सीधी के पुलिस कॉलोनी से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें चुरहट थाना प्रभारी गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं.

SIDHI CHURHAT TI ABUSING CASE
वायरल वीडियो मामले में चुरहट टीआई ने दी सफाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 7:16 PM IST

सीधी:चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे डीजे बजाने वालों के साथ गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पास में माला पहले खड़ा बुजुर्ग व्यक्ति थानेदार के सामने हाथ जोडकर गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. इसके बावजूद थाना प्रभारी का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. वह पास में खड़े कई लड़कों के बाल खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, थाना प्रभारी ने वायरल वीडियो मामले में अपनी बात रखी है.

युवकों पर अभद्रता का आरोप

यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट थाना की पुलिस कॉलोनी का है. जहां 31 जनवरी की शाम करीब 4 बजे गणपत पटेल, जो पीएचई विभाग में कार्यरत थे उनकी रिटायर्ड होने की पार्टी चल रही थी. इस दौरान कुछ युवक पिकअप वाहन में तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच गा कर रहे थे. युवकों पर आरोप है कि पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक आरक्षक ने शोर को रोकने के लिए युवकों से कहा पर नशे में धुत युवकों ने आरक्षक से अभद्रता कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है.

3 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (ETV Bharat)

घटना के कुछ अंश किए वायरल

इस मामले में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्राने कहा "जब उन्होंने देखा कि युवक पुलिस कर्मियों से हाथापाई पर उतारू हैं. इसके बाद उन्होंने थाने से बल बुलाकर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की." वायरल वीडियो मामले में सफाई देते हुए चुरहट थाना प्रभारी ने कहा कि "वायरल वीडियो को एडिट करके एक हिस्से को दिखाया जा रहा है, जिससे गलत धारणा बनाई जा रही है. पूरी घटना के सिर्फ कुछ अंशों को वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details