SI भर्ती अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने बंगले पहुंचे, कैबिनेट बैठक से उम्मीद - Sai Cabinet Meeting - SAI CABINET MEETING
SI Recruitment Candidates, Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती अभ्यर्थी अपने रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में गृहमंत्री निवास के बाहर पहुंचे हैं.
एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया गृहमंत्री के बंगले का घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर गृहमंत्री बंगले के बाहर डेरा डाले हुए हैं. यह सभी गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे हैं. एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने कहा कि एसआई भर्ती रिजल्ट और नियुक्ति की मांग पर गृह मंत्री की तरफ से दिये हुए आश्वासन को पूरा करने के लिए निवेदन करने गृह मंत्री विजय शर्मा से मिलने पहुंचे हैं.
हाथों में तख्तिया लेकर बैठे एसआई कैंडिडेट (ETV Bharat Chhattisgarh)
एसआई रिजल्ट के लिए अनशन का 11वां दिन:अभ्यर्थियों ने बताया कि एसआई रिजल्ट की मांग में आमरण अनशन का आज 11 वां दिन है. एसआई अभ्यर्थी पूर्व सैनिक भीखम लाल साहू और जयमोहन प्रधान महिला अभ्यर्थी श्रद्धा कर्ष के साथ 30 अन्य अभ्यर्थी तुता रायपुर में आमरण अनशन मे बैठे हुए है. रिजल्ट और नियुक्ति की मांग के लिए और आमरण अनशन के समर्थन मे लगभग 800-1000 अभ्यर्थी तुता और राजधानी रायपुर में अलग अलग कार्यक्रम कर रहे हैं.
गृहमंत्री बगंले के बाहर एसआई कैंडिडेट (ETV Bharat Chhattisgarh)
इससे पहले अभ्यर्थियों की तरफ से राजधानी रायपुर में अलग - अलग जगह भीख मांगकर, मुंडन संस्कार, रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, रिजल्ट और नियुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा चुका है. सभी अभ्यर्थियों की सरकार और गृहमंत्री से एक ही मांग है कि जल्द से जल्द नियुक्ति तिथि सहित रिजल्ट जारी हो. गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दिये गये आश्वासन को समय सीमा में रिजल्ट जारी करने की बात कही थी.
कैबिनेट बैठक से अभ्यर्थियों को उम्मीद (ETV Bharat Chhattisgarh)
कैबिनेट बैठक से उम्मीद: अभ्यर्थियों ने कहा कि आज होने वाले कैबिनेट मीटिंग मे भी इस पर चर्चा होने की प्रबल संभावना है. हमको सरकार पर पूरा भरोसा है कि कैबिनेट मीटिंग में रिजल्ट और नियुक्ति के लिए आदेश देगी.