जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल को एसओजी आज कोर्ट में पेश करेगी. एसओजी कोर्ट से इनकी रिमांड मांगेगी. इन आरोपियों से पूछताछ में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 11 ट्रेनी एसआई और जोधपुर के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिला ट्रेनी एसआई भी शामिल हैं. इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कांस्टेबल की आठवीं रैंक, ज्वाइन नहीं किया:एसओजी ने जोधपुर के एक कांस्टेबल अभिषेक विश्नोई को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. उसने अपने संपर्कों से एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर हासिल किया और उसने पेपर पढ़कर परीक्षा दी और आठवीं रैंक हासिल की. लेकिन उसने ट्रेनिंग के लिए अपनी जॉइनिंग नहीं दी. पूछताछ में उसका नाम सामने आने पर एसओजी ने उसे मंगलवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल को आज कोर्ट में पेश करेगी एसओजी, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना - si paper leak case - SI PAPER LEAK CASE
राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में रोज-रोज नए घटनाक्रम हो रहे हैं. एसओजी ने 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कोर्ट के जरिए इन्हें रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी.
Published : Apr 4, 2024, 12:07 PM IST
पढ़ें:बड़ा खुलासा : Online Video देख अपहरण की रची साजिश, रूस से MBBS करना चाहती थी लड़की - Kota Student Missing Case
लीक पेपर पढ़कर इन्होंने हासिल की अच्छी रैंक :एसओजी ने दो महिला सहित जिन 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उनमें से ज्यादातर की इस परीक्षा में टॉप-100 में रैंक आई है. एसओजी की गिरफ्त में आए सुरेंद्र कुमार बगड़िया की तीसरी, दिनेश विश्नोई की छठी रैंक है. मालाराम की दसवीं, राकेश जाट की 13वीं, सुभाष की 28वीं, अजय 55, जयराम 79, मनीष बेनीवाल की 100 रैंक है. जबकि मंजू विश्नोई की 411, चेतन सिंह मीणा की 610, हरकु चौधरी की 1655 रैंक है.
एसओजी पूछेगी, किस गैंग से कैसे हासिल किया पेपर:एडीजी वीके सिंह का कहना है कि हाल ही में गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल में लीक पेपर पढ़कर सफलता हासिल करने के आरोपी भी हैं और डमी अभ्यर्थी बिठाने के आरोपी भी शामिल हैं. इनसे गहनता से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जाएगी कि उन्होंने कौनसी गैंग से किस तरह पेपर हासिल किया. डमी अभ्यर्थी बिठाने के आरोपियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.