रामानुजगंज में श्रीराम कथा और पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, भक्तिमय हुआ शहर का माहौल - गायत्री महायज्ञ का आयोजन
Gayatri Mahayagya in Ramanujganj बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में गुरुवार से संगीतमय श्रीराम कथा और पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत हो गई है. इस दौरान शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. शहरवासी भारी संख्या में इस कलश यात्रा में शामिल हुए.
बलरामपुर: रामानुजगंज में गुरुवार से संगीतमय श्रीराम कथा और पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत हुई. इस अवसर पर शहर में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए. कलश यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा:गुरूवार को शहर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में शहरवासी कलश यात्रा में शामिल हुए. यह कलश यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर से शुरु होकर मां गायत्री यज्ञशाला होते हुए शहर के गांधी चौक, भारत माता चौक, लरंगसाय से दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन पहुंची.
शहर का माहौल हुआ भक्तिमय: श्रीराम कथा और पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो चुका है. रामानुजगंज में भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गुंज उठा है. जगह जगह श्रद्धालु राममय होकर झुमते हुए नजर आए.
रामानुजगंज आज राममय हो गया है. जो दृश्य मैंने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देखा था, आज वह दृश्य पूरे शहर में दिखाई दे रहा है. जब राम जन्मभूमि का निर्णय हुआ था, तो इसी धरती से हमने संकल्प लिया था. मंदिर अब बन चुका है. भगवान श्रीराम विराजमान हो चुके हैं. - डॉ प्रज्ञा भारती, श्रीराम कथा वाचक
संगीतमय रामकथा का आयोजन: रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में श्रीराम कथा की शुरुआत हुई है. वृंदावन से पहुंची प्रसिद्ध कथावाचक डॉ प्रज्ञा भारती द्वारा श्रीराम कथा वाचन किया जा रहा है. श्रीराम कथा सुनने बड़ा संख्या में श्रद्धालु पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में श्रीराम कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.