राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसके पाले में जाएगी श्रीगंगानगर की सीट ? भाजपा और कांग्रेस दोनों जीत को लेकर आश्वस्त - Lok sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट के महज कुछ ही घंटे शेष है. इसके बाद पता लग जाएगा कि आखिर ऊंट किस करवट बैठा है. श्रीगंगानगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में देखा जा रहा है. हालांकि पिछले दो चुनाव से तो भाजपा ही यहां बाजी मार रही है. जानिए इस सीट का सियासी हाल...

LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
श्रीगंगानगर का चुनावी परिणाम (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 4:21 AM IST

श्रीगंगानगर.लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में यह तय हो जाएगा कि वोटरों ने किसके सिर पर बांधा है जीत का सेहरा. बात यदि राजस्थान की सरहदी लोकसभा सीट श्रीगंगानगर की करें तो यहां भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित अन्य पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला नजर आ रहा है.

भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका बेलान और कांग्रेस की तरफ से कुलदीप इंदौरा दोनों ही नेता अपनी-अपने जीत को लेकर आश्वस्त है. एक तरफ नेताओं की धड़कनें बढ़ने लगी है वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं का हाल भी कुछ ऐसा ही है. हर तरफ एक ही चर्चा है कि कौन कितने वोटों से जीतेगा. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र को अन्न का कटोरा कहा जाता है. यहां का चुनाव भी बड़ा रोचक होता है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस सीट को अपनी झोली में जाती हुई बता रही है. भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान का कहना है कि पीएम मोदी ने उन पर विश्वास कर टिकट दिया है. इलाके की जनता ने इस बेटी को खूब आशीर्वाद दिया है. बेलान ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने का कार्य किया है, जिसकी बदौलत जनता ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है.

श्रीगंगानगर का चुनावी परिणाम (फोटो : ईटीवी भारत)

वहीं कांग्रेस भी अपने तर्कों के साथ जीत के दावे कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का कहना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद करणपुर विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह को चुनाव से पहले ही मंत्री बनाने के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती है और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन यहां बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा भी कांग्रेस को मिलेगा और निश्चित रूप से श्रीगंगानगर में कांग्रेस विजय होगी.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: जानिए भीलवाड़ा लोकसभा सीट का सियासी समीकरण - rajasthan Lok sabha election 2024

पिछले दो चुनाव में यह रहा था परिणाम : 2019 के लोक सभा चुनाव में 74.39 फीसदी मतदान हुआ था. भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल को 4,06,978 मतों के अंतर से हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी भंवरलाल मेघवाल को 2,91,741 मतों के अंतर से हराया था. बता दें कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, संगरिया, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा विधानसभाएं आती हैं. क्षेत्र में कुल 21 लाख 2002 मतदाता हैं. इनमें 1096432 पुरूष, 1005505 महिला और 65 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी जिसमें कुल 66.59 प्रतिशत वोट पड़े.

ये हैं मुख्य मुद्दें : श्रीगंगानगर लोकसभा का मुख्य मुद्दा पंजाब से आने वाला सिंचाई पानी और फसलों पर एमएसपी का है. पंजाब की नहरों से आने वाला केमिकल युक्त पानी भी मुख्य मुद्दा है. वहीं इलाके में फैला नशा भी एक बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details