श्रीगंगानगर.लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में यह तय हो जाएगा कि वोटरों ने किसके सिर पर बांधा है जीत का सेहरा. बात यदि राजस्थान की सरहदी लोकसभा सीट श्रीगंगानगर की करें तो यहां भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित अन्य पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला नजर आ रहा है.
भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका बेलान और कांग्रेस की तरफ से कुलदीप इंदौरा दोनों ही नेता अपनी-अपने जीत को लेकर आश्वस्त है. एक तरफ नेताओं की धड़कनें बढ़ने लगी है वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं का हाल भी कुछ ऐसा ही है. हर तरफ एक ही चर्चा है कि कौन कितने वोटों से जीतेगा. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र को अन्न का कटोरा कहा जाता है. यहां का चुनाव भी बड़ा रोचक होता है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस सीट को अपनी झोली में जाती हुई बता रही है. भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान का कहना है कि पीएम मोदी ने उन पर विश्वास कर टिकट दिया है. इलाके की जनता ने इस बेटी को खूब आशीर्वाद दिया है. बेलान ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने का कार्य किया है, जिसकी बदौलत जनता ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है.
वहीं कांग्रेस भी अपने तर्कों के साथ जीत के दावे कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का कहना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद करणपुर विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह को चुनाव से पहले ही मंत्री बनाने के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती है और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन यहां बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा भी कांग्रेस को मिलेगा और निश्चित रूप से श्रीगंगानगर में कांग्रेस विजय होगी.