दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कल से श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में चढ़ना शुरू होगा हाजिरी का जल, 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट - Sawan Mahashivratri 2024 - SAWAN MAHASHIVRATRI 2024

Kanwar Yatra 2024: श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में गुरुवार को हाजिरी का जल चढ़ेगा. इसके लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. शहर के मुख्य शिवालयों में कांवड़ियों के जलाभिषेक की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. दूधेश्वरनाथ मंदिर में इस बार लाखों कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:सावन शिवरात्रि के नजदीक आते ही सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है. मंदिर के साथ आसपास का वातावरण भी भगवान दूधेश्वर के जयकारों से गूंज रहा है. कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए गुरूवार से मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे. मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि, "सावन शिवरात्रि शुक्रवार को है. जिसमें अब दो दिन ही शेष हैं. इसके चलते मंदिर में कांवड़ियों की भीड़ बढने लगी है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब तक के कांवड़िएं हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं गौमुख तक से गंगाजल लाकर भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक कर रहे हैं."

गुरूवार से 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट

महंत नारायण गिरी ने बताया कि, "2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का जल सुबह 3.30 बजे से चढ़ना शुरू होगा. उससे पहले त्रयोदशी का जल चढ़ेगा. हजारों की संख्या में कांवड़िए गुरूवार को ही गाजियाबाद पहुंच जाएंगे और दूधेश्वर नाथ मंदिर में हाजरी का जल चढाएंगे. कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो, इसलिए गुरूवार से मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खोल दिए जाएंगे. सिर्फ सफाई, आरती व भोग के लिए ही मंदिर के कपाट बंद होंगे."

मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि, "शुक्रवार को मंदिर में लाखों कांवड़िए और शिवभक्त भगवान का जलाभिषेक करेंगे. पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के सहयोग से मंदिर में ऐसी व्यवस्था की गई है कि सावन शिवरात्रि पर कांवड़ियों व शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी. मंदिर के आसपास धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शिविर लगाकर कांवड़ियों के लिए भोजन, स्नान, चिकित्सा, विश्राम आदि सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं."

7 साल की मासूम ने हरिद्वार से उठाया जल, 8 दिन में तय की 200 किलोमीटर की दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details