महराजगंज/कानपुर :जिले के श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई गांव में मंगलवार देर रात सनसनीखेज मामला सामने आया है. शराब पीने के लिए गिलास और पानी न देने पर आक्रोशित व्यक्ति ने एक युवक को गोली मार दी. देर रात गोली चलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई गांव की है. परिजनों के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे महुअवा महुई के रहने वाले महेंद्र गौड़ घर पर थे. इस दौरान परसिया इंदरपुर निवासी अजीत सिंह महेंद्र के घर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अजीत ने इस दौरान शराब पीने के लिए गिलास व पानी की मांग की. जिसका महेंद्र ने विरोध किया.
आरोप है कि जिसके बाद आक्रोशित अजीत ने महेंद्र पर गोली चला दी. गोली महेंद्र के बाये हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महेंद्र को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक. आरोपी को विद्युत उपकेंद्र भटहट के पीछे जाने वाली नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि प्रकरण में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित पुलिस गिरफ्त में है. घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है.