लखनऊ :यूपी के लखनऊकैंसर संस्थान में डॉक्टरों की कमी दूर होगी. जल्द ही 96 डॉक्टरों की भर्ती के लिए साक्षात्कार शुरू होंगे. इससे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की राह आसान होगी. कैंसर संस्थान में करीब 750 बेड हैं, जिसमें 500 बेड और बढ़ाए जाएंगे. प्रतिदिन ओपीडी में 300 से अधिक मरीज आ रहे हैं. मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए 26 नियमित डॉक्टर हैं. डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को इलाज कराने में अड़चन आ रही है. इलाज के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है.
मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए बीते वर्ष डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया. देश भर से डॉक्टरों ने आवेदन किया. आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है. साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाने का काम भी शुरू हो गया था. बीच में कुछ दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया थम गई. नए निदेशक की तैनाती के बाद डॉक्टरों की भर्ती संबंधी गतिविधियां तेज हो गई हैं.