छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को झटके पर झटका, राजनांदगांव में जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा - CG URBAN BODY ELECTION

पार्षदों के टिकट वितरण से नाराज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष का इस्तीफा.

CG URBAN BODY ELECTION
कांग्रेस को झटके पर झटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2025, 5:18 PM IST

राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. कई जिलों में नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दिया है. शुक्रवार को भी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने इस्तीफा दे दिया. मानिकपुरी का आरोप है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बिना राय लिए टिकट बांट दिए. मजबूत और मेहनती कार्यकर्ताओं को टिकट से दूर रखा गया.

जिला अध्यक्ष का इस्तीफा: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई क्रद नहीं हो रही है. योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान और काम नहीं मिल रहा है. पार्टी के भीतर काम का मूल्यांकन नहीं हो रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह का काम हो रहा था. नतीजा सबके सामने है, विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस को झटके पर झटका (ETV Bharat)

जो गलती विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने की वहीं गलती फिर से दोहराई जा रही है. समर्पित और योग्य कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हो रहा है - अनिल मानिकपुरी, जिला अध्यक्ष

अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा: पार्षद और अन्य पदों के सीटों के वितरण को लेकर नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ता ने भी पार्टी छोड़ दी है. पार्टी छोड़ने वालों में कई पूर्व पार्षद भी शामिल हैं. टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में नजर आ रही फूट का असर चुनाव में दिखाई जरुर पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अंतर राशि कब मिलेगी, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया बड़ा बयान
''बीजेपी को नहीं संविधान पर भरोसा'' दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकार पर तंज
छत्तीसगढ़ में बड़े इनामी नक्सलियों का सरेंडर, 26 घटनाओं में शामिल डीवीसीएम ममता ने भी किया आत्मसमर्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details