राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. कई जिलों में नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दिया है. शुक्रवार को भी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने इस्तीफा दे दिया. मानिकपुरी का आरोप है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बिना राय लिए टिकट बांट दिए. मजबूत और मेहनती कार्यकर्ताओं को टिकट से दूर रखा गया.
जिला अध्यक्ष का इस्तीफा: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई क्रद नहीं हो रही है. योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान और काम नहीं मिल रहा है. पार्टी के भीतर काम का मूल्यांकन नहीं हो रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह का काम हो रहा था. नतीजा सबके सामने है, विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.