रांची:डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने राजधानी के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया है. रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थानेदार बनाया गया है. वहीं, जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
थाना प्रभारियों की बदली गई पोस्टिंग स्थल
- जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके पहले डोरंडा में पोस्टिंग थी.
- कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है. यह पहले सदर थाना में कार्यरत थे.
- रणजीत कुमार सिन्हा को सदर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. पहले पुलिस केंद्र में कार्यरत थे.
- अभय कुमार को पिठौरिया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके पहले नामकुम में पोस्टिंग थी.
- मनीष कुमार को इटकी थाना प्रभारी का जिम्मा मिला है. पहले बेड़ो थाना में कार्यरत थे.
वहीं, दूसरी तरफ खलारी के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. इटकी थाना प्रभारी रहे अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाने में पोस्टिंग दी गई है.
इटकी थानेदार के खिलाफ मिली थी शिकायत