झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बदले गए आधा दर्जन थानेदार, रंजीत बने सदर थानेदार, देखें पूरी लिस्ट - SHO TRANSFERRED IN RANCHI

रांची में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह फैसला लिया है.

half-dozen-sho-transferred-in-ranchi
झारखंड पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 1:03 PM IST

रांची:डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने राजधानी के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया है. रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थानेदार बनाया गया है. वहीं, जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

थाना प्रभारियों की बदली गई पोस्टिंग स्थल

  • जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके पहले डोरंडा में पोस्टिंग थी.
  • कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है. यह पहले सदर थाना में कार्यरत थे.
  • रणजीत कुमार सिन्हा को सदर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. पहले पुलिस केंद्र में कार्यरत थे.
  • अभय कुमार को पिठौरिया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके पहले नामकुम में पोस्टिंग थी.
  • मनीष कुमार को इटकी थाना प्रभारी का जिम्मा मिला है. पहले बेड़ो थाना में कार्यरत थे.

वहीं, दूसरी तरफ खलारी के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. इटकी थाना प्रभारी रहे अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाने में पोस्टिंग दी गई है.

थानेदारों की लिस्ट (ETV BHARAT)

इटकी थानेदार के खिलाफ मिली थी शिकायत

शनिवार को रांची एसएसपी ने पिठोरिया थानेदार गौतम राय को सस्पेंड कर दिया था. बीते दिनों एसएसपी ने पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी.

अभय कुमार को पिठोरिया का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं, इटकी थानेदार अभिषेक कुमार के खिलाफ भी अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसके बाद उन्हें भी प्रभारी के पद से हटाते हुए सुखदेव नगर थाना भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:रांची एसएसपी के औचक निरीक्षण में नप गए पिठोरिया थानेदार, ड्यूटी से मिले नदारद

बरियातू थानेदार सहित तीन का रांची जिले से तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details