भोपाल।शिवराज सिंह चौहान रोजाना पौधरोपण करते हैं. उनकी इस मुहिम को आज मंगलवार को 3 साल पूरे हो गए. इस मौके पर भोपाल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों न हिस्सा लिया. शिवराज सिंह ने कहा कि उनके इस प्रयास से लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं. बता दें कि 3 साल पहले शिवराज सिंह ने पौधरोपण की शुरुआत अमरकंटक में नर्मदा के किनारे की थी और उन्होंने संकल्प लिया था कि रोजाना पौधरोपण करेंगे. उसके बाद वह रोजाना एक पौधा लगाते हैं.
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज के साथ कई वर्गों के नागरिक
इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जोड़ने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता. सोमवार को पौधरोपण करने के दौरान उनके साथ पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी सहित कई गणमान्य शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि शिवराज सिंह ने नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधे लगाए हैं. शिवराज का कहना है कि उन्होंने तीन संकल्प लिए हैं. इनमें एक संकल्प प्रकृति बचाने का अभियान का है.