दुर्ग: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग जिले के खपरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मेले का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, योजनाओं और उपकरणों की जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा उपज ले सकें और उनकी आय भी बढ़े.किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. किसानों की मेहनत देश की रीढ़ है और उनकी समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
"छत्तीसगढ़ फलों और सब्जी का भी कटोरा बनेगा": छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा. केन्द्रीय मंत्री चौहान ने 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया.
"उद्यानिकी की फसलों को दें बढ़ावा": केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को समृद्ध बनाने, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और अनुदान के लिए 203 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द फसलों का उत्पादन करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की है.
कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना जरुरी है-शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री