मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा, अब नहीं जाएंगे सदन, जारी किया ये भावुक वीडियो - Shivraj Resigns from Budhni Seat

विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीत का केंद्रीय मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि बुधनी से शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय को मैदान में उतारा जा सकता है.

Shivraj Singh Chauhan Resigns from Budhni Seat
शिवराज ने भावुक वीडियो जारी कर सौंपा बुधनी सीट से इस्तीफा (Shivraj Singh Chauhan Twitter)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:32 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:29 AM IST

भोपाल। विदिशा लोकसभा सीट से सांसद और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है. शिवराज ने एक वीडियो जारी कर इस्तीफा देने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा से उन्हें सार्वजनिक जीवन में सब कुछ मिला. इस क्षेत्र की जनता उनके रोम-रोम में रमती है. शिवराज के इस्तीफे के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि यहां से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा. शिवराज की बुधनी सीट से उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को माना जा रहा है. उधर, कांग्रेस ने भी उम्मीदवार के चयन के लिए जयवर्धन सिंह और शैलेंन्द्र पटेल को जिम्मेदारी सौंप दी है.

वीडियो में भावुक हुए शिवराज

विदिशा लोकसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब केन्द्रीय कृषि मंत्री बन गए हैं. इसलिए उन्होंने सोमवार को बुधनी सीट से अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो जारी करके दी. इस वीडियो में वे भावुक दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि "आज मैं बहुत भावुक हूं. मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है. मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है. मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था. बचपन से ही आंदोलन किए और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया."

"इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं छह बार विधायक रहा, सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया. पिछला विधानसभा का चुनाव मैंने रिकॉर्ड 1 लाख 5 हजार वोटों से जीता था और अभी लोकसभा में इसी जनता ने मुझे 1 लाख 46 हजार वोटों से जिताया. बुधनी की जनता की सेवा मैंने पूरे मन से की है, क्योंकि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और इस जनता ने भी मुझे भरपूर प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया है. जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्यौछावर है और अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ मैं जनता की सेवा में लगा रहूंगा."

ये भी पढ़ें:

शिवराज विदिशा लोकसभा जीत बनेंगे सांसद तो बेटे कार्तिकेय का प्रमोशन पक्का! बुधनी विधायक रेस में नया नाम

शिवराज की बुधनी सीट बनेगी नेतापुत्रों के 'ताले की चाबी', कार्तिकेय के साथ मैदान में कई दावेदार

कार्तिकेय को उतारा जा सकता है मैदान में

शिवराज सिंह के बुधनी सीट से इस्तीफा देने के बाद अब कार्तिकेय को चुनाव में उतारा जा सकता है. कार्तिकेय पिछले कई विधानसभा चुनाव में शिवराज के प्रचार अभियान की डोर अपने हाथ में संभाले रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी कार्तिकेय ने खूब मेहनत की है. हालांकि, बुधनी में बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी दावेदार हैं. वैसे पार्टी परिवारवाद को बढ़ाने से बचती रही है. यदि कार्तिकेय को चुनाव मैदान में उतारा गया तो कई और नेता पुत्रों की राह आसान हो सकती है.

कांग्रेस ने उम्मीदवार के लिए तैयारी शुरू की

उधर, कांग्रेस पहले ही बुधनी सीट से अपने उम्मीदवार को लेकर कोशिश शुरू कर चुकी है. इसके लिए कांग्रेस ने विधायक जयवर्धन सिंह और शैलेन्द्र पटेल को बुधनी सीट की जिम्मेदारी सौंपी है. यह दोनों नेता इस सीट पर पार्टी के स्थानीय नेताओं से मिल रहे हैं और उम्मीदवार के नाम पर आम राय बनाकर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details