भोपाल।मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाए गए शिवराज सिंह कुछ दिन तक पार्टी आलाकमान द्वारा दरकिनार किए गए. लेकिन अब धीरे-धीरे शिवराज सिंह चौहान फिर मजबूत हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव में विदिशा से टिकट मिलने के बाद अब उन्हें बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र समिति में शामिल किया है. घोषणा पत्र समिति में शिवराज सिंह चौहान को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय चुनाव घोषणा-पत्र समिति का गठन किया है.
एमपी के सीएम मोहन यादव भी समिति में सदस्य
बीजेपी ने निर्मला सीतारमण को घोषणा पत्र समिति का का संयोजक और और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया है. गौरतलब है कि सियासी हलकों में भले ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज का कद पीएम मोदी व अमित शाह ने कम कर दिया है और उनकी पार्टी में पूछ परख भी कम हो चली है. लेकिन हाल में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र समिति में शिवराज को शामिल किया है. मध्यप्रदेश से दो नामों को शामिल किया गया है. बतौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |