झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख रिक्त पद भरने का होगा फैसला - BJP Parivartan Yatra - BJP PARIVARTAN YATRA

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर जमकार निशाना साधा. साथ ही सरकार बनने के बाद रिक्त पदों को भरने की घोषणा की.

BJP Parivartan Yatra
शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 5:38 PM IST

पूर्वी सिंहभूम:कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में आयोजित परिवर्तन सभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी घुसपैठ, भ्रष्टाचार, बेटी, माटी, रोटी का जिक्र करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश हो रही थी. इसपर उन्होंने कहा कि बादल संकट बनकर आए हैं. लेकिन उससे ज्यादा बड़ा संकट हेमंत सोरेन की सरकार है. हेमंत सोरेन अब माफिया की सरकार चला रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि 5 लाख सरकारी नौकरी देंगे. चार साल 10 माह तक कुछ नहीं किया. चुनाव आए तो दौड़ कराने लगे. 15 नौजवानों की जान चली गई. जो नौकरी की परीक्षा नहीं करवा सकता वो सरकार कैसे चला सकता है. करीब 2 लाख 87 हजार से ज्यादा नौकरियां खाली हैं. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में बहाली का फैसला होगा.

'हेमंत आएगा, दाना डालेगा'

उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटी, माटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. इसी बीच कुछ महिलाओं ने मंच पर आकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिट्टी भेंट की. तब उन्होंने वचन देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो बेटी, माटी और रोटी सुरक्षित रहेगी. विदेशी घुसपैठिए हमारी जमीन हड़प रहे हैं. उनको चुन चुनकर बाहर किया जाएगा. हेमंत सरकार उनको बुलाती है. आधार कार्ड बनवाती है. वोटर कार्ड बनवाती है. वोट के लिए माटी का सौदा किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने दो हजार रु. चूल्हा खर्च देने की बात कही थी. अब चुनाव आ गया तो मंईयां सम्मान के नाम पर एक हजार रु. दे रहे हैं. जाल डालकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत आएगा, दाना डालेगा, एक हजार बांटेगा, नौकरी की घोषणा करेगा, लेकिन आपको फंसना नहीं है.

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

'बीजेपी सरकार बनने पर लाएंगे एनआरसी'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की. हम बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. भाजपा की सरकार बनेगी तो हम पैसे देंगे. बहुत जल्द वचन पत्र में सबकुछ सामने आ जाएगा. हमारी सरकार बनने पर एनआरसी लाएंगे. विदेशी घुसपैठियों को चिन्हित किया जाएगा. हर गरीब का पक्का मकान बनाया जाएगा. मकान बनाने के लिए बालू फ्री में देंगे. परिवर्तन सभा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, दिनेशानंद महतो, आभा महतो समेत कई नेता मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड में राजनीतिक बदलाव का बिगुल बजाते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा स्थित चित्रेश्वर धाम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा की शुरुआत से पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और परिवर्तन यात्रा के कोल्हान प्रभारी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ें:

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, अमित मंडल ने गिनाई हेमंत सरकार की नाकामियां - MLA Amit Mandal Visit to PAKUR

निगाहें चुनाव-निशाना गांडेय सीट! सीएम मोहन यादव परिवर्तन सभा में आदिवासी महिलाओं से करेंगे संवाद - Mohan Yadav visit to Gandey

कांग्रेस कर रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में खलल डालने की कोशिश, बीजेपी विधायक के इस आरोप पर खूंटी सांसद का पलटवार - BJP Parivartan Yatra

Last Updated : Sep 23, 2024, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details