पूर्वी सिंहभूम:कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में आयोजित परिवर्तन सभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी घुसपैठ, भ्रष्टाचार, बेटी, माटी, रोटी का जिक्र करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश हो रही थी. इसपर उन्होंने कहा कि बादल संकट बनकर आए हैं. लेकिन उससे ज्यादा बड़ा संकट हेमंत सोरेन की सरकार है. हेमंत सोरेन अब माफिया की सरकार चला रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि 5 लाख सरकारी नौकरी देंगे. चार साल 10 माह तक कुछ नहीं किया. चुनाव आए तो दौड़ कराने लगे. 15 नौजवानों की जान चली गई. जो नौकरी की परीक्षा नहीं करवा सकता वो सरकार कैसे चला सकता है. करीब 2 लाख 87 हजार से ज्यादा नौकरियां खाली हैं. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में बहाली का फैसला होगा.
'हेमंत आएगा, दाना डालेगा'
उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटी, माटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. इसी बीच कुछ महिलाओं ने मंच पर आकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिट्टी भेंट की. तब उन्होंने वचन देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो बेटी, माटी और रोटी सुरक्षित रहेगी. विदेशी घुसपैठिए हमारी जमीन हड़प रहे हैं. उनको चुन चुनकर बाहर किया जाएगा. हेमंत सरकार उनको बुलाती है. आधार कार्ड बनवाती है. वोटर कार्ड बनवाती है. वोट के लिए माटी का सौदा किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने दो हजार रु. चूल्हा खर्च देने की बात कही थी. अब चुनाव आ गया तो मंईयां सम्मान के नाम पर एक हजार रु. दे रहे हैं. जाल डालकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत आएगा, दाना डालेगा, एक हजार बांटेगा, नौकरी की घोषणा करेगा, लेकिन आपको फंसना नहीं है.
'बीजेपी सरकार बनने पर लाएंगे एनआरसी'