शिवपुरी: पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक घर से थाने गया था, लेकिन उसका शव कड़ेसरा नदी के पास मिला. स्वजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं. मृतक के घर वालों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर न सिर्फ चक्का जाम किया बल्कि शव को कंधों पर रखकर पिछोर भी जाने लगे.
महिला ने ससुराल वालों पर लगाए थे आरोप
जानकारी के अनुसार, ग्राम बगरवारा निवासी कपिल सेन कुछ समय पूर्व महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करने गया था. वहां की युवती ने कपिल पर नागपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. कपिल इस मामले में जेल भी गया, लेकिन दोनों में सुलह होने पर उसने युवती से शादी कर ली. दोनों लौटकर अपने गांव बगरवारा आ गए. यहां सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी क्रम में 19 अक्टूबर को कपिल की पत्नी शिकायत लेकर मायापुर थाने पहुंची और आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.
मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
घरवालों के मुताबिक, महिला की शिकायत पर टीआई नीतू अहिरवार ने उसके पति कपिल और जेठ पवन सेन को थाने बुलवाया. 19 अक्टूबर की रात को जब यह दोनों थाने नहीं पहुंचे तो 20 अक्टूबर की सुबह महिला फिर से थाने पहुंच गई. महिला के कहने पर टीआई ने दो पुलिस कर्मी उसके पति व जेठ बुलाने के लिए उसके घर भेज दिए. कपिल तो घर पर नहीं था, परंतु उसका बड़ा भाई पवन सेन पुलिस वालों के साथ थाने आ गया. इसके बाद पवन लौटकर घर नहीं पहुंचा. कुछ देर बाद कपिल के भाई पवन का शव ग्राम कड़ेसरा के पास मिला. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि जो पुलिस वाले घर गए थे, वह थाने में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
बगरवारा पर शव रखकर लोगों ने किया चक्का जाम