मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: शिवपुरी में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल - shivpuri road accident - SHIVPURI ROAD ACCIDENT

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में सुबह दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

BIKE ACCIDENT YOUTH DIED SHIVPURI
बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 5:43 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले भड़ौता रोड़ पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बता दें कि दोनों बाइक सवार राजस्थान के रहने वाले हैं, जो रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे.

भुगतान लेकर लौट रहा था मृतक

शनिवार की सुबह भड़ौता रोड़ पर पुलिया के पास दो बाइकों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई. इस घटना में राजस्थान के जयपुर जिले के सिरसिया के रहने वाले 24 वर्षीय अनवर पुत्र गुलाब खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया है कि अनवर कंबल बेचने का काम करता है, जो गांव की दुकानों से भुगतान लेकर वापस लौट रहा था. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार राजस्थान के कस्बा थाना के रहने वाले रवि पुत्र रामदयाल जाटव (34) और रामदयाल पुत्र डब्लू जाटव (72) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में ट्रक ने युवक को कुचला, घंटों सड़क पर पड़े शव को कुत्ते नोचते रहे

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

बता दें कि पिता-पुत्र कोलारस तहसील काजीखेड़ी गांव में रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details