शिवपुरी.आपने पाकिस्तान में गेहूं-चावल की लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे पर अब शिवपुरी से भी एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक राशन दुकान से कुछ लोग गेहूं-चावल के कट्टे बाइक में लोड करते हैं और बिना पैसा दिए निकल जाते हैं. जब राशन दुकान का कर्मचारी और कुछ लोग वीडियो बनाते हुए इसका विरोध करते हैं, तो बाइक सवार धमकाते हुए कहता है कि जिसको जो करते बने कर ले. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
राशन दुकान के कर्मचारी को धमकाकर लूट
दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाकोट गांव में एक राशन दुकान (rashan dukan shivpuri) है. इस सरकारी राशन दुकान पर हुए एक घटनाक्रम का वीडियो सेल्समैन ने बनाकर पुलिस में शिकायत की थी. सेल्समैन रामकुमार लोधी ने 7 फरवरी को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 6 फरवरी की दोपहर वह राशन की दुकान पर गेहूं-चावल बांटने का काम कर रहा था. इसी दौरान गोलाकोट के रहने वाले कैलाश पाल औप जगदीश बुन्देला दुकान बंद करने की धमकी देने लगे, जब इसका विरोध किया तो दोनों दुकान लुटवाने की बात कहकर चले गए.