शिवपुरी :शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में 45 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ ही 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अमन सिंह राठौड़ने बताया "फरियादी कमलेश जैन निवासी खनियाधाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 दिसंबर 2024 को उनके घर से चोर सेंध लगाकर 33 तोला सोना, 2 किलो चांदी के आभूषण और 16 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे."
शिवपुरी पुलिस ने फेल कर दी हाई-फाई चोरों की सभी चालें, अब होने वाले हैं बड़े खुलासे - SHIVPURI POLICE REVELATIONS
शिवपुरी पुलिस ने 45 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया. 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 8 hours ago
चोरी की वारदात तब हुई, जब कमलेश जैन अपने परिवार के साथ शादी के सिलसिले में दिल्ली गए थे. चोरी की बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विशेषज्ञों की टीम गठित की. एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के साथ ही खनियाधाना थाना प्रभारी की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से पता चला कि चोरी में बल्ला गुर्जर (राजस्थान), राधे परिहार, बबलू परिहार, बल्लो गुर्जर और बृजभान गुर्जर (ग्वालियर) शामिल हैं. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 22 दिसंबर को बल्ला गुर्जर को मौरौली के पास से गिरफ्तार किया.
- शिवपुरी पुलिस ने बरामद किए 25 लाख के मोबाइल फोन, असल मालिकों को लौटकर दी खुशी
- ताला तोड़कर लाखों का माल पार, धुनीवाले दादाजी के फोटो के पास रखे रुपयों को चोरों ने टच भी नहीं किया
बदमाशों से चोरी में इस्तेमाल कार भी बरामद
बल्ला गुर्जर ने पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए. पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 32 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 25 हजार रुपये की चांदी और 2.8 लाख रुपये नकद शामिल हैं. चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की गई. चोरों को पकड़ने में एसडीओपी प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.